Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > निकाय चुनाव में ईवीएम मशीन पर रोक लगाये जाने की मांग

निकाय चुनाव में ईवीएम मशीन पर रोक लगाये जाने की मांग

कानपुर नगर | आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ईवीएम के विरोध में नानाराव पार्क स्थित अम्बेडकर प्रमिमा पर धरना तथा प्रदर्शन किया गया, जिसमें इवीएम में टैम्परिंग व छेडछाड के चलते लोकतंत्र की पारदर्शिता पर लोगों में उठने वाले सवालों पर चुनाव आयोग को गभीरता से विचार करने तथा भविष्य में ईवीएम से होने वाले चुनावों पर रोक लगाने की मांग की गयी। वक्ताओं ने कहा कि आज जब मध्य प्रदेश तथा रास्थान से बराबर ईवीएम में गडबडी की खबरे आ रही है, ऐसे में नगर निकाय चुनावों में ईवीएम से चुनावों में पूरी तरह रोक लगनी चाहिए। कहा गया कि चुनाव आयोग भी इस बात को स्वीकार चुका है कि वर्तमान ईवीएम दस वर्ष पुरानी है तथा निष्पक्ष चुनाव के लिए अनुपयोगी है। निकाय चुनावो में हर मशीन में वीवीपीएटी की सुविधा अवश्य उपलब्ध रायी जाये जिससे चुनावों में पारदर्शिता बनी रहे और कोई भ्रम न पैदा हो। कार्यक्रम में कुलदीप श्रीवास्तव, अब्दुल कादिर, संतोष बाल्मीकि, राजेन्द्र अवस्थी, प्रशान्त त्रिपाठी, जावेद जीमल, पुष्प सक्सेना, शिवनाथ अवस्थी, अनिल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।     hari om

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *