Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन:

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन:

उन्नाव। (सूचना विभाग) सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में दिनांक 18 मई, 2022 को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाने वाली समीक्षा बैठक के संदर्भ में दिनांक 17.05.2022 को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी महोदय, श्री रवींद्र कुमार द्वारा सभी सम्बन्धित विभाग- नगर विकास, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थय, चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा आदि विभागो के अधिकारियों के साथ ही समस्त नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारियों के साथ तैयारी समीक्षा बैठक की गई।
सड़क सुरक्षा मे सम्बन्ध में मुख्य रूप से निम्नलिखित बिन्दुओं पर तैयारी की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गयेः-
जनपद की विभिन्न सड़को में गड्ढों को सही करने की स्थिति की क्या कार्ययोजना बनायी जायेगी, रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु पी0डब्लू0डी0 के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
जहाँ-जहाँ नहर की पुलिया की पैरामिट वाल सड़क पर टुटी हुई है, उसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही बांगरमऊ रोड पर 2 जगह पुलिया टूटी है। पैरामिट वाल बनाने हेतु पी0डब्लू0डी0 को निर्देशित किया।
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए क्या-क्या कार्यवाही करनी है, सभी सम्बन्धित विभाग कार्ययोजना तैयार कर उसका अनुपालन करके आख्या प्रस्तुत करेंगे।
अजगैन से मोहान रोड़ अत्यधिक क्षतिग्रस्त है जिसके कारण सड़क दुर्घटाये होने की सम्भावनाये अधिक है। अतः इस मार्ग के खराब हिस्से को शीघ्र ठीक कराने के संदर्भ में कार्यवाही करने के आदेश दिये गये।
सभी अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को निर्देश दिये गये कि निर्वाचन के पूर्व जो कार्ययोजना बनायी गई थी उसमें से किस-किस योजना पर कार्य प्रारम्भ हो गया है से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
जनपद में कितने ट्रामा सेन्टर वर्तमान में चल रहे है के बारे में चर्चा करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिये गये।
स्कूली छात्र-छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराये जाने तथा कृत कार्यवाही की विस्तृत सूचना कार्यक्रम के पश्चात प्रस्तुत करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये गये। इस हेतु ब्लाॅकवार नोडल अधिकारी बनाये जाये। यह आदेश आज ही निर्गत कर दिये जाये।
ओवरलोड एवं अनधिकृत संचालित वाहनों के विरूद्ध पुलिस/एआरटीओ द्वारा समय से कार्यवाही की जाती रहें।
पुलिस विभाग/परिवहन विभाग/पी0डब्लू0डी0/एन0एच0ए0आई0 को बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए ब्लैक स्पाटों का नये सिरे से चिन्हांकन किये जाने के निर्देश दिये गये। थाना बारा सगवर पर पी0डब्लू0डी0 द्वारा ब्लैक स्पाॅट अवगत कराया गया। जाजमऊ पुल के पहले सम्बन्धित उप जिलाधिकारी/अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/पुलिस विभाग मिलकर कार्ययोजना बनाकर अतिक्रमण हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
अन्त में सभी सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को मा0 मुख्यमंत्री जी की वीडियो काॅन्फ्रेसिंग समीक्षा बैठक में सभी संगत सूचनाओं के साथ प्रत्येक दशा में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री दिव्यांशु पटेल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आदित्य कुमार, सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय, उन्नाव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *