Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के योगमय एवं संस्कारमय भारत के निर्माण के संकल्प को पूर्ण करने के लिये लगातार कार्य कर रहे भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति

परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के योगमय एवं संस्कारमय भारत के निर्माण के संकल्प को पूर्ण करने के लिये लगातार कार्य कर रहे भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति

इटावा। परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के योगमय एवं संस्कारमय भारत के निर्माण के संकल्प को पूर्ण करने के लिये लगातार कार्य कर रहे भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति, हरिद्वार की इटावा इकाई द्वारा एक 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 4 नवम्बर 2022 से 28 नवम्बर 2022 तक शिव मन्दिर फ्रेण्ड्स कालोनी (जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास वाली रोड) पर प्रातः 6 से 9 बजे तक किया जायेगा। जिसमें पहले 2 घंटे योगाभ्यास तथा एक घंटा बौद्धिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसी के साथ सायंकाल भी 5 से 6 बजे तक एक घंटा बौद्धिक कक्षायें चलेंगी। इसके अतिरिक्त एक योग शिविर रामजानकी मन्दिर भर्थना में भी उक्त समय में संचालित होगा। जिसमें भर्थना तथा आसपास के इच्छुक योग साधक प्रतिभाग कर सकते हैं। उक्त योग शिविर की सहयोग राशि 1099 रुपये है जिनको भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के फ्रेन्ड्स कालोनी स्थित कार्यालय व पतंजलि चिकित्सालय हर्षनगर, इटावा में जमा कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। योग शिविर में प्रतिभाग करने वाले साधकों को भारत स्वाभिमान तथा पतंजलि योग समिति, इटावा का एक प्रमाण पत्र प्राप्त होगा। जिसका उपयोग योग की कक्षायें चलाने में कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त योग शिविर चलाने वाले साधकों को पतंजलि योगपीठ के निर्मित उत्पादों पर भी विशेष छूट उपलब्ध होगी, जिनका उपयोग वे यदि चाहें तो अपनी जीविकोपार्जन हेतु कर सकते हैं। आने वाले समय में इस तरह से देग शिविर जनपद की विभिन्न तहसीलों में भी आयोजित किए जायेंगे
अवध कि आवाज इटावा से सोहिल खान कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *