Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > पांच शिक्षकों पर आचार संहिता के उल्लंघन में गिरी गाज

पांच शिक्षकों पर आचार संहिता के उल्लंघन में गिरी गाज

इटावा। बेसिक शिक्षा विभाग के पांच शिक्षकों को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना तथा एक राजनैतिक दल के पक्ष में चुनाव प्रचार करना काफी महंगा पड़ा है। विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और इन शिक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अजय कुमार सिंह ने जांच के बाद इन पांचों शिक्षकों की 2-2 स्थाई वेतन वृद्धियां तत्काल प्रभाव से रोक दी हैं।इस संबंध में बीएसए अजय कुमार्र ंसह की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि शिक्षक विनोद यादव, उपेंद्र कुमार त्रिपाठी, आफताब हुसैन, संदीप कठेरिया तथा उपेंद्र वर्मा पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करके एक विशेश राजनैतिक दल के लिए प्रचार-प्रसार करने की शिकायत थी। इसकी जांच कार्रवाई के अंतर्गत उपजिलाधिकारी भरथना ने ’नोटिस जारी किया था और स्पश्टीकरण मांगा गया था। बीएसए ने बताया है कि इन ’पांचों शिक्षकों ने इसके उत्तर में आरोप को खंडित किए जाने संबंधी कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया है। मात्र अपना कथन प्रस्तुत किया है, जो उन पर लगाए गए आरोपों को खंडित किए जाने के लिए पर्याप्त नहीं है। एक राजनैतिक दल के निर्वाचन संबंधी प्रचार-प्रसार में सक्रिय रूप से भाग लिए जाने के कारण कर्मचारी सेवा आचार नियमावली के प्रावधानों का उल्लंघन किए जाने का ’आरोप पूरी तरह सत्य पाया गया है। इसके चलते इन पांचों शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है और उनकी दो स्थाई वेतन वृद्धियों को रोक दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *