Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > नई मंडी के स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम

नई मंडी के स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम

इटावा (यूएनएस)। इटावा लोकसभा क्षेत्र का मतदान शाम 6 बजे सम्पन्न होने के बाद इटावा व भरथना विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम व वीपीपैट मशीन को नई मंडी के स्ट्रांग रूम में जमा कराया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखकर उसे सीज किया गया। हालांकि यह प्रक्रिया काफी देर तक चली इनमें इटावा व भरथना के ग्रामीण क्षेत्रों से ईवीएम आने का सिलसिला देर रात जारी रहा। वहीं कुछ जगहों पर शाम 6 बजे तक बाद तक बूथों पर मौजूद मतदाताओं को मतदान कराने के बाद पोलिंग पार्टियां ईवीएम लेकर रवाना हुईं। नई मंडी में विधानसभा क्षेत्र इटावा के लिए कुल 22 टेवल लगाई गईं थीं। इनमें प्रत्येक टेवल पर तीन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी, जो भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में ईवीसीयू, वीवीपैट आदि के साथ जरूरी प्रपत्रों को जमा करा रही थी। वहीं भरथना विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 24 टेवल लगाई गईं थीं। इसके अलावा दोनों ही जगहों के आठ-आठ रिजर्व टेवल भी रखी गई थीं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम ज्ञानप्रकाश श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्रनाथ शुक्ला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सदर सिद्धार्थ, तहसील एन.लाल व नायब तहसीलदार संध्या शर्मा भी स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं में लगे रहे। पोलिंग पार्टियों के नई मंडी पर पहुंचने की पूरी स्थिति पर जिलाधिकारी जेर्बीसिंह एसएसपी संतोष कुमार मिश्रा, सीडीओ राजा गणपति आर. ने भी नजर रखी। दोनों ही विधानसभाओं के लिए स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के साथ अलग-अलग कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं। देर रात तक सभी अधिकारी ईवीएम जमा कराने में जुटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *