Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > इटावा जिले के सबसे प्राचीन के0के0कॉलेज में शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों द्वारा होलिकोत्सव समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ0 महेंद्र सिंह की अद्यक्षता में किया गया

इटावा जिले के सबसे प्राचीन के0के0कॉलेज में शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों द्वारा होलिकोत्सव समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ0 महेंद्र सिंह की अद्यक्षता में किया गया

इटावा। जिले के सबसे प्राचीन के0के0कॉलेज में शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों द्वारा होलिकोत्सव समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ0 महेंद्र सिंह की अद्यक्षता में किया गया। होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के अध्य्क्ष विजयशंकर वर्मा एवम
विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंध समिति के मंत्री राकेश वर्मा,पूर्व प्राचार्य डॉ0 विद्याकान्त तिवारी व प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे ।इस पावन मौके पर विद्यालय परिवार के सदस्यों ने एक दूसरे को अमीर गुलाल लगाकर व फूलो की होली खेलकर बधाई दी।कालेज में होली के लोक गीत व फाग भी गाये गए ।मुख्य अतिथि विजयशंकर वर्मा ने समस्त स्टाफ व इटावा वाशियो को होली की बधाई दी।प्राचार्य डॉ0महेंद्र सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे व सदभाव का प्रतीक होता है ,जो लोगो की दूरियां मिटाकर सामंजस्य मिटाकर साथ मिलकर जीना सिखाता है ।आज का ये कार्यक्रम महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों के बीच आपसी सौहार्द बढ़ाने का कार्य करेगा ।सभी साथी कालेज की प्रगति के लिए संकल्पित होकर कार्य करे।आयोजन मंडल को विशेष रूप से इस भव्य व गरिमापूर्ण होली मिलन समारोह परंपरा की शुरआत इश वर्ष से शुरू करने को बधाई देता हूं ।
इस मौके पर डॉ0शिवराज सिंह यादव,डॉ0उदयवीर,डॉ0ओमकुमारी, लेफ्टीनेंट डॉ0सुनील सिंह सेंगर,डॉ0सुचित्रा वर्मा,डॉ0अनिल यादव,डॉ0ऐ0के0 शर्मा ,डॉ0रमाकांत शर्मा,डॉ0चित्रा यादव,डॉ0सुरभि यादव,डॉ0अजरा बेगम,डॉ0अंकुर,डॉ0सुशील ग़ैरशिक्षक कर्मचारियों में बड़ेबाबू मधुसूदन,पवन वर्मा,विशाल वर्मा,दीपक वर्मा,अवनींद्र मोहन,आशीष पटेल,आलोक पटेल,शालू वर्मा,लोकेश पटेल,अमन,श्यामरंग,विक्रांत,अनिल,जयसिंह,प्रमेन्द्र पटेल,कमलराज, आदि मौजूद रहे।

सोहिल खान अवध कि आवाज इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *