Home > मध्य प्रदेश > एनटीपीसी विंध्याचल में ” वर्तमान युग में वर्चुअल संचार की प्रभावकारिता पर कम्यूनिकेशन वर्कशॉप का आयोजन

एनटीपीसी विंध्याचल में ” वर्तमान युग में वर्चुअल संचार की प्रभावकारिता पर कम्यूनिकेशन वर्कशॉप का आयोजन

जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश। एनटीपीसी विंध्याचल में मानव संसाधन-नैगम संप्रेषण अनुभाग द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों हेतु ” वर्तमान युग में वर्चुअल संचार की प्रभावकारिता ” विषय पर संप्रेषण कार्यशाला का आयोजन किया गया यह अक्सर कहा जाता है कि संचार उन लोगों के लिए काम करता है जो इस पर काम करते हैं। इस उद्देश्य के साथ वरिष्ठ नेतृत्व भूमिकाओं के लिए संचार पर एक कार्यशाला एनटीपीसी विंध्याचल में आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य रूप से परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) सुभाष चंद्र नायक, महाप्रबंधक(प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री प्रबीर कुमार बिस्वास एवं अन्य सभी महाप्रबंधकगण एवं विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ अधिकारी माइक्रोसॉफ़्ट टीम के माध्यम से जुड़े रहे।
मुख्य प्रवक्ता के रूप में निदेशक एड फेक्टर पीआर डॉ. समीर कपूर, नई दिल्ली शामिल थें,जिन्होंने ” वर्तमान युग में वर्चुअल संचार की प्रभावकारिता के विभिन्न पहलुओं एवं संचार विषय पर जानकारी दी। उन्होनें बताया कि कोविड-19 महामारी के समय हम वर्चुअल कम्यूनिकेशन का महत्व समझ पाये है। जब पूरा देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था और लोग अपने-अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे, तब यह वर्चुअल कम्यूनिकेशन ही अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध हुआ। वर्चुअल कम्यूनिकेशन के अनेक लाभ है। वर्चुअल कम्यूनिकेशन प्रभावी होने के साथ–साथ, समय एवं पैसों की बचत करता है, साथ ही बेहतर उत्पादकता, वर्क लाइफ को बनाए रखता है। इसके अलावा इससे रिकॉर्डिंग एवं प्ले बैक की भी सुविधा होती है, जिससे बाद मे भी अपने अनुसार देख सकते है। साथ ही उन्होनें यह भी बताया कि वर्चुअल कम्यूनिकेशन को और प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है। यह कार्यशाला सभी के लिए लाभदायी रहा इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) सुभाष चंद्र नायक ने अपने सम्बोधन में ऑनलाइन के माध्यम से जुड़े मुख्य प्रवक्ता का स्वागत करते हुये कहा कि एनटीपीसी डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ रहा है। आंतरिक संचार के लिए हम संवाद एप का उपयोग करते है, जो एनटीपीसी का एक अभिनव पहल है।उन्होनें यह भी कहा कि वर्चुअल कम्युनिकेशन की प्रभावकारिता के साथ-साथ वर्चुअल कम्युनिकेशन को और अधिक प्रभावी बनाने में यह कार्यशाला मदद करेगा बल्कि हमें तैयार भी करेगा तथा संचार रणनीतियों में प्रभावी सिद्ध होगा। महाप्रबंधक (मानव संसाधन) प्रबीर कुमार बिस्वास नें अपने स्वागत सम्बोधन में मुख्य प्रवक्ता को बधाई देते हुये कहा कि यह संचार कार्यशाला हम सभी के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी ,अंत में कार्यशाला का समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक(मानव संसाधन) श्री स्नेहाशीष भट्टाचार्य ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *