Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > हजरत इमाम हुसैन एवं शहीदाने कर्बला की यादगार में चहल्लुम पर उठाये गये ताजिये

हजरत इमाम हुसैन एवं शहीदाने कर्बला की यादगार में चहल्लुम पर उठाये गये ताजिये

इटावा। हजरत इमाम हुसैन और शहीदाने कर्बला की यादगार मे सुन्नी समुदाय ने विभिन्न इमामबाड़ों से चहल्लुम पर ताजिये उठाये। शहीदाने कर्बला को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। तद् उपरान्त ताजियों का यह काफिला शहर के प्रमुख मार्गाें से होता होता हुआ देर रात को स्थानीय बाईस ख्वाजा स्थित कर्बला पहुंचा। जहां पर या हुसैन या अली के गगन भेदी नारों के साथ गमगीन माहौल में ताजिये सुपुर्दे खाक कर दिये गये। इससे पूर्व मेवाती मोहल्ला, मोहल्ला अड़ार, उर्दू मोहल्ला, उझैदी, नई बस्ती, नौरंगाबाद गाड़ीपुरा, साबितगंज, कस्साब खाना, पचाराहा से रंग बिरंगी पन्नी से सुसज्जित ताजिये रामगंज चैराहा पर एकत्रित हुए। यही पर मेवाती मोहल्ला, नौरंगाबाद, व कटरा पुर्दल खां के सफेद ताजियों का काफिला आ पहुंचा। सुसज्जित ताजियों के दर्शन करने के लिये अपर जन समूह सड़कों पर उतर पड़ा, ताजियों का जुलूस मार्ग पर जगह-जगह लंगर वितरण किया गया। ताजियेदार अपने ताजिये जुलूस की स्वंय व्यवस्था संभाल रहे थे। ताजिये जुलूस के अगले भाग में अलम ध्वज व जुल्फिकारों का काफिला चल रहा था। ढोल ताशे के साथ कई बैण्ड जुलूस की शोभा बढ़ा रहे थे। वह मातमी धुनों के माध्यम से श्रद्धाजुलनों की आंखों नम किये हुए थे। ताजिये उठाने से पहले इमामबाड़ों में जिक्रे शहादतैन किया गया। कुरआन ख्वानी की गई और कर्बला का गमगीन मंजन बयान किया गया। अकीदतमंद अपनी मन्नतें पूरी होने के उपरान्त जुल्फिकार पर चांदी के नीबू चढ़ा रहे थे। ताजिया के जुलूस में पुलिस प्रशासन का बहुत बड़ा सय्योग रहा कई लोग सामिल हुए जैसे इरशाद मैव, सोनू बशीर, जमील मेव ज़मीर अहमद, सोहिल खान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *