Home > पश्चिम उ० प्र० > इटावा > धार्मिक आयोजनों पर तेज आवाज में डीजे नही बजेंगे

धार्मिक आयोजनों पर तेज आवाज में डीजे नही बजेंगे

बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न
इटावा। त्यौहारों के सीजन के चलते शांति समिति की बैठक शनिवार को थाना कोतवाली में सिटी मजिस्ट्रेट राजेन्द्र प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुये एसपी सिटी कपिलदेव सिंह ने कहा किसी भी धार्मिक आयोजनों में तेज आवाज में बजाये जाने वाले डीजे वालो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी साथ ही उनके डीजे जब्त किये जायेंगे। बारावफात का जलूस शांति एवं आपसी सौहार्द के साथ निकाला जाये। पचराहा सहित अन्य मस्जिदों पर रूट डाइवर्ट करने के लिये ट्रैफिक पुलिस लगाई जाये। कहा जलूसों के दौरान आवारा जानवर जलूस में प्रवेश न करे उसके लिये नगर पालिका उचित प्रबन्ध करे। जलूस कमेटी के अध्यक्ष रफत अली खान ने कहा शाम को निकलने वाले जलूस के समय शराब के ठेकों पर निगरानी रखी जाए। सिटी मजिस्ट्रेट ने पीस कमेटी के सदस्यों को भरोसा दिलाया किसी भी प्रकार की लापरवाही नही की जाएगी। सम्बंधित अधिकारियों की तैनाती जलूस में कर दी गई है। बैठक में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी भूपेन्द्र सिंह राठी, पीस कमेटी के सदस्य जलूसों के अध्यक्ष कांजी सरफराज निजामी, गुड्डू मंसूरी, हाजी सरफराज, हनी वारिसी, शहनशाह वारिसी, भारतेन्द्र नाथ भारदाज,, मुमताज आदि मौजूद रहे।
अवध कि आवाज इटावा से सोहिल खान कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *