Home > पश्चिम उ० प्र० > आगरा > पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा की गई वृद्धि को लेकर कांग्रेस जनों का सड़कों पर उग्र प्रदर्शन, बड़ी हुई कीमतों को तुरंत वापिस लेने को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा।

पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहाशा की गई वृद्धि को लेकर कांग्रेस जनों का सड़कों पर उग्र प्रदर्शन, बड़ी हुई कीमतों को तुरंत वापिस लेने को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्ट्रेट में सौंपा।

आगरा | भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के आव्हान पर आज जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेस जनों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत प्रातः 11 बजे सुभाष पार्क से जुलूस निकालकर नाई की मंडी, एम जी रोड होते हुए मोदी योगी सरकार के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन ए सी एम श्री वीरेन्द्र कुमार मित्तल को भेंट किया। ज्ञापन को पूर्व शहर अध्यक्ष श्री राम टंडन ने पढ़कर सुनाया।

ज्ञापन में राष्ट्रपति जी से कांग्रेस जनों ने मांग की है कि लॉक डाउन में देश की जनता कोरोना महामारी व आर्थिक महामारी के दोहरे संकट से जूझ रही है और ऐसे समय पर अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट होने के बाबजूद मोदी सरकार पेट्रोलियम व्यवसाय से जुड़े हुए अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को व सरकार को लाभ पहुंचाने के लिए मूल्यों व उत्पाद शुल्क में अनाब शनाब वृद्धि करके देश की जनता की जेब पर डाका डाल रही है।

इस अवसर पर कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस गरीब मजदूर किसान की लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतर चुकी है, और हर हालत में इस निष्ठुर सरकार को जन विरोधी फैसलों को बदलने के लिए विवश करेंगे।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री देवेन्द्र कुमार चिल्लू एडवोकेट ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में मोदी – योगी की सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर देश के गरीब, दलित, शोषित, पीड़ित आदि निचले तबके के लोगों को रोजाना ठग रही हैं, मंहगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंचकर आसमान को छू रही है। चिल्लू ने कहा कि मोदी- योगी की सरकार केवल झूठे प्रचार तंत्र का सहारा लेकर जनता को भ्रमित कर के फर्जी आंकड़ों के मकड़ जाल में फंसाकर जनता को आर्थिक रूप से अपने उद्योगपति मित्रों का गुलाम बनाना चाहती है। चिल्लू ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम 108 अमेरिकी डालर प्रति बैरल था, और मोदी जी के शासन काल में कच्चे तेल का भाव अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 43.41 अमेरिकी डालर प्रति बैरल 24 जून को था, तो फिर भी मोदी जी देश की जनता को किसके लिए लूटने का कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व सुभाष पार्क से जुलूस निकलने पर भारी मात्रा में उपस्थित पुलिस बल ने रस्सा डालकर कांग्रेस जनों को रोकने की कोशिश की, व हल्का बल प्रयोग भी किया, लेकिन कांग्रेस जन पुलिस बल की अनदेखी करके कलेक्ट्रेट पहुंचने में सफल रहे। प्रदर्शन में प्रदेश महासचिव श्रीमती शबाना खंडेलवाल, राम टंडन, डॉ मधुरिमा शर्मा, अश्वनी जैन, पारो शर्मा, पूर्व पार्षद गण मुबारिक हुसैन कुरैशी, अशोक शर्मा, चोधरी बांके लाल, नंदलाल भारती, मनीष धाकड़ पार्षद, आई डी श्रीवास्तव, समीक्षा दीक्षित, विनोद जरारी, नरेश पिप्पल, प्रमोद गोयल, कपूर चंद रावत, राम प्रकाश रामू प्रजापति, हबीब कुरैशी, मुन्ना लाल वर्मा, हारून रशीद कुरैशी, कपिल गौतम, अजहर वारसी, बुरहान शमसी, योगेश अंबेश, भेष बंसल एडवोकेट,गीता सिंह, कृष्णा तिवारी, मोहित साहनी, पुरषोत्तम धाकड़, महेंद्र कुमार, अभिषेक डागौर, अज़ीम भाई, चन्द्र मोहन जैन मोनू, प्रदीप जैन सी ए, ताहिर हुसैन, अनुज शर्मा, विराग जैन, रविन्द्र दयाल भार्गव, अनुज शिवहरे, संतोष चौधरी, जगदीश जाटव, भगवान दास, दौलत राम कटारिया, अश्वनी कुमार बिट्टू, ओम् हरि आनन्द, गौरव अग्रवाल, सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *