Home > पश्चिम उ० प्र० > कागजों में बना पीएम आवास,लाभार्थी के खाते से निकाला गया 1 लाख 30 हजार रुपये

कागजों में बना पीएम आवास,लाभार्थी के खाते से निकाला गया 1 लाख 30 हजार रुपये

बांदा। पीएम आवास के लाभार्थी की किस्त का पैसा किसी और के अकाउंट में डाल कर निकाल लिया गया। जब पीड़ित को इस बात की जानकारी हुई, तो वह भौचक्का रह गया। इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की। इस पर बांदा डीएम ने डिप्टी कलेक्टर को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। डीएम का कहना कि जांच रिपोर्ट आने के बाद लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी। पूरा मामला बांदा जनपद के महुवा ब्लॉक का है। जहां पर महुआ ब्लॉक के जरर गांव निवासी राजू ने बताया की उसका पीएम आवास उसकी पत्नी के नाम अलॉट हो गया था। जांच होने के बाद सभी कागज ब्लॉक में जमा कराए थे। अपनी किस्त आने का इंतजार कर रहे थे। जब काफी दिन निकल गए, तो दोनों लोग तहसील के चक्कर काटने लगे। लेकिन उसकी वहा कोई सुनवाई नहीं हुई। जब जन सेवा केंद्र से जानकारी कराई गई, तो उनके आवास के नाम का पैसा पहले ही 1 लाख 30 हजार रुपए निकाला जा चुका था। जब पीड़ित ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की, तो उनकी वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। फिर अंत में पीड़ित को परेशान होकर जिलाधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित राजू ने आरोप लगाया कि महुआ बीडीओ राजेश तिवारी ने उसे डांटकर भगा दिया। कहा कि मेरा पैसा सचिव ने ब्लॉक के अफसरों संग मिलकर जालसाजी करके निकाल लिया है। यह भी बताया कि सचिव ने जियो टैगिंग के माध्यम से दूसरी महिला के नाम के घर की फोटो भी अपलोड कर दी है।
डिप्टी कलेक्टर सत्यप्रकाश ने बताया कि पीएम आवास का पैसे किसी और के खाते में जाने की शिकायत डीएम को मिली है। उन्होंने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *