Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > शादी टूट जाने पर युवती ने बेतवा नदी में पुल से कूद कर दी जान

शादी टूट जाने पर युवती ने बेतवा नदी में पुल से कूद कर दी जान

उरई (जालौन)। आज कल जहां एक ओर नदियों में आई भीषण बाढ़ के चलते लोग अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं वहीं कस्बा कोटरा में बाईस वर्षीय युवती ने बेतवा नदी पर नव निर्मित पुल से कूद कर अपनी जीवन लीला स्वयं समाप्त कर ली। हालांकि अभी मृतका का शव प्राप्त नहीं हुआ है।
प्राप्त विवरण के अनुसार कस्बा कोटरा निवासी सुशील शर्मा की छोटी पुत्री साक्षी अपनी शादी टूट जाने को लेकर कुछ दिनों से कॉफी परेशान थी। पिता सुशील शर्मा के अनुसार पिछले दिनों दतिया में उसकी शादी तय हो गयी थी लेकिन बाद में लड़के वालों के द्वारा उसकी क्षमता से अधिक दहेज तथा लेन देन के कारण शादी टूट गयी जिसे लेकर साक्षी डिप्रेशन में रहने लगी थी। दिन बीतते रहे लेकिन रविवार की रात साक्षी और उसकी मां एक ही कमरे में सोईं हुई थी। सुबह चार बजे के लगभग साक्षी की मां ने देखा कि साक्षी की चारपाई खाली है उसने सोचा कि शायद बाथरूम गयी होगी लेकिन जब कुछ देर बाद साक्षी नहीं लौटी तो उसने घर में सब जगह देखा फिर साक्षी के पिता जो दूसरे कमरे में सो रहे थे उन्हें जगाकर सारी बात बताई तभी सुशील की नजर कमरे में रखे एक पर्चे पर गयी जिसमें मृतका के द्वारा नदी में कूद कर आत्महत्या करने के साथ साथ यह भी लिखा था कि मेरे घरवालों को परेशान न किया जाए। ग्रेजुएशन कर चुकी साक्षी का सुसाईड नोट पढ़ कर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस जब पुल पर पहुंची तो मृतका की चप्पलें वहां पर रखीं हुईं थीं जिन्हें पिता ने पहचान लिया। उक्त विवरण के आधार पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को तलाशने की कोशिश शुरू की परंतु समाचार लिखे जाने तक शव प्राप्त नहीं हुआ था। साक्षी अपने चार भाई बहनों में साक्षी सबसे छोटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *