Home > अवध क्षेत्र > कानपुर > फीस प्रतिपूर्ति न आने पर सीडीओ को ज्ञापन

फीस प्रतिपूर्ति न आने पर सीडीओ को ज्ञापन

कानपुर | कानपुर बचाओ मंच के अध्यक्ष रवि शुक्ला की अगुवाई मे दयानन्द सरस्वती महाविधालय की सैकड़ो छात्राओ के साथ कानपुर के सीडीओ जो कि जिलाधिकारी का कार्यभार देख रहे है उनको बीएड की छात्राओ के साथ हो रही फीस प्रतिपूर्ति की खामियो का ज्ञापन सौपा। मंच के अध्यक्ष रवि शुक्ला ने बताया कि कानपुर के सभी महाविधालय के बीएड छात्राओ का सत्र 2015-2016 की फीस प्रतिपूर्ति समाज कल्याण द्वारा आयी लेकिन कानपुर विश्वविधालय के दूसरा सत्र लेट होने व बीड के सभी महाविधालयो के सभी छात्राओ का रिजल्ट मे विश्वविधालय के त्रृटि होने से, वह हर कालेज मे 80 प्रतिशत फेल होने के कारण कई छात्राओ ने समाज कल्याण विभाग की फीस प्रतिपूर्ति मे आधे ने फेल होते भरा कुछ ने नही भरा, लेकिन बाद मे विश्वविधालय ने अपनी गलती को सुधार करते हुये फेल सभी छात्राओ को पास तो कर दिया लेकिन उसके बाद बच्चो को समाज कल्याण ने ये कहते मना कर दिया कि मेरी बेबसाइट मे आपको छात्र फीस प्रतिपूर्ति इस लिये नही मिल पायेगी क्यो कि उस समय आप सभी छात्राये फेल थी इस बाबत जब मंच के अध्यक्ष रवि शुक्ला ने समाज कल्याण अधिकारी से बात करने विकास भवन गये तो बताया गया कि समाजकल्याण अधिकारी लखनउ गये लेकिन जब सीडीओ वर्तमान जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया तो उन्होने तत्काल शासन मे सभी मामले मे दिशा निर्देश के अवगत कराने के लिये लिख कर कार्यवाही करने को लिखा और शाम को कापी लेने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालो मे वैशाली, सरस्वती, रीता गुप्ता, पूजा, अंजू, रेनू, प्रतिमा, रिचा, रजनी, उषा, कामनी, कविता, अर्चना, नीतू दीक्षित, बबिता, गायत्री, व मंच के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *