Home > पश्चिम उ० प्र० > फर्जी अंकपत्र से नौकरी कर रहे 32-डाकपालों पर होगी एफआईआर,

फर्जी अंकपत्र से नौकरी कर रहे 32-डाकपालों पर होगी एफआईआर,

एक साल से ले रहे थे वेतन, चित्रकूट धाम मंडल के चारों जिलों में तैनाती
बांदा। चित्रकूट धाम मंडल के चारों जिलों में शाखा डाकपाल और सहायक शाखा डाकपाल के पदों पर 120 कर्मियों को नौकरी दे दी गई थ, लेकिन यह नौकरी बिना अभिलेख की जांच किए ही दी गई थी। जब इसकी शिकायत शासन स्तर पर हुई तो उसकी जांच कराई गई। अब तक 32 ऐसे मिले हैं जिनके कागज फर्जी हैं और उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। वहीं डाक अधीक्षक ने इन कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि चित्रकूट धाम मंडल में लगभग डेढ़ साल पहले मंडल की शाखों के लिए शाखा डाकपाल और सहायक डाकपाल की भर्ती की गई है। इस भर्ती में करीब 120 कर्मियों की भर्ती के बाद अभिलेख की जांच किए बिना ही नौकरी दी गई थी, जब इसकी शिकायत शासन स्तर से की गई तो उन्होंने जांच कराई। जांच में करीब 32 लाख पाल और सहायक डाकपाल के कागज फर्जी पाए गए। इनमें 26 डाकपाल और 6 सहायक डाकपाल शामिल हैं। बांदा में 4 डाकपाल और 2 सहायक डाकपाल, चित्रकूट में 5 डाकपाल और 3 सहायक डाकपाल और मंडली कार्यालय में तीन डाकपाल हमीरपुर में चार और बाकी महोबा कर्मचारी है। यह सारे कर्मचारी 1 साल से तैनाती के बाद वेतन ले रहे थे। इस बीच डाक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शासन स्तर से ही सत्यापन में विलंब हुआ है। तीन दिन पहले इन सभी 32 डाक कर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इनसे डिवाइस मशीनें भी जमा करा कर इन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया। चित्रकूटधाम मंडल में चारों जिलों में पिछले साल भर्ती डाकपालों और सहायक डाकपालों के अभिलेखों का सत्यापन कराया गया। 26 से ज्यादा डाकपालों को बर्खास्त किया जा चुका है। एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *