Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था चरमराई, एक दिन में दो मौतें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था चरमराई, एक दिन में दो मौतें

उरई (यूएनएस)। रामपुरा जालौन रामपुरा बीते लगभग 2 बरसों से एक भी फेल नहीं हुए, बीते दिनों जो भी सीरियस मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आता था तो उस मरीज को कंट्रोल करके जिला अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचा दिया जाता था लेकिन कुछ दिनों पहले से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था टोटल चरमरा गई है गत वर्ष पहले मरीजों की लाइन लगी रहती थी लेकिन आज के वर्तमान समय में इक्का-दुक्का मरीज ही देखने को मिल रहे है।डॉक्टर समीर प्रधान के जाने के बाद चरमराई व्यवस्थाएं एक के बाद एक की होने लगी मृत्यु।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में व्यवस्था ना होने के बावजूद भी मरीज को रेफर की बजाए एडमिट ही रखे रहते हैं मंगलवार को लगभग 11ः00 बजे रमेश सक्सेना पुत्र राज बहादुर सक्सेना उम्र लगभग 75 वर्ष जिन्हें गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा लाया गया था लेकिन चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार का कहना है कि मरीज को मृत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था लेकिन परिजनों का कहना है कि उचित उपचार ना मिलने पर इनकी मृत्यु हो गई। इसी प्रकार सुबह लगभग 8ः00 बजे अर्जुन पुत्र बद्री प्रसाद पाल उम्र लगभग 55 वर्ष जोकि शुगर के मरीज थे डॉक्टर ने शुगर टेस्ट करने पर शुगर 55 था डॉ हरिप्रताप ने उपचार हेतु बोतल लगाई जिससे शुगर लेवल 110 पर पहुंच गई जो बोतल हटाने के बाद लगभग 1 घंटा के बाद शुगर लेवल 35 बताई और प्रताप को आनन-फानन में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन उसकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंही मौके पर मृत्यु हो गई जिससे आज कस्बा रामपुरा समुदायक स्वास्थ्य केंद्र के प्रति काफी रोष व्यक्त हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *