Home > पश्चिम उ० प्र० > उरई > रामपुरा मे सपा का चुनावी प्रशिक्षण शिविर

रामपुरा मे सपा का चुनावी प्रशिक्षण शिविर

उरई। समाजवादी पार्टी ने रामपुरा में पं रामदत्त द्विवेदी महाविद्यालय मे चुनावी प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। इसमें कार्यकर्ताओं को समाजवाद का पाठ पढ़ाया गया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. लोहिया ने समता के साथ संपन्नता का सपना देखा, जिसे मुलायम सिंह यादव के बाद अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में पूरा करने का काम हर कार्यकर्ताओं के कंधों पर है। समाजवादी विचारधारा से देश को मजबूती मिलेगी। इसके साथ ही तय किया गया कि सपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों से लोगों को अवगत कराएंगे मुख्य अतिथि सपा के प्रदेश महासचिव तिलकचन्द्र अहिरवार ने कहा कि सपा का कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत करे आने वाले समय में ही सपा विधानसभा में काबिज होगी यह तभी संभव है जब आप अपने बूथ को मजबूत करेगी तो वहीं जिलाध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए करारा प्रहार किया व विपक्ष की नीतियों को गलत ठहराया प्रशिक्षण के दौरान हरिओम उपाध्याय , अशोक राठौर , राघवेन्द्र सिंह , प्रबल प्रताप , दीपराज गुर्जर , नवेन्द्र सिंह , शिवराम कुशवाहा पूर्व विधायक अमर सिंह मास्टर परमात्मा शरण मोहित राजावत , अनमोल मिश्रा , रिषभ चौधरी , सोनू तोमर सुबोध गौतम धर्मेंद्रसिह कक्का , जग बहादुर दोहरे अशू कुशवाहा प्रधान इन्दजीत राठौर प्रधान हिमांशु ठाकुर पुष्पेंद्र यादव मनोजशिवहरे, रामअवतार राठौर विक्रम यादव अन्य सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *