Home > पश्चिम उ० प्र० > कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित निर्देश का अनुपालन जनपद में शत-प्रतिशत कराया जाए

कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित निर्देश का अनुपालन जनपद में शत-प्रतिशत कराया जाए

चित्रकूट । जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव से संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
*जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने की बधाई दी* और समस्त संबंधित अधिकारियों से कहा कि 5 मई 2021 से 9 मई 2021 तक ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 रोग के प्रति सजगता, संभावित रोगियों के चिन्हीकरण तथा लक्षण युक्त व्यक्तियों की जांच एवं आवश्यकतानुसार औषधि वितरण हेतु अभियान चलाया गया हैं जिसमें जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान के संचालन हेतु घर-घर भ्रमण हेतु दलों का गठन किया गया है जो माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करेंगी। कहा कि प्रत्येक आशा के क्षेत्र में एक टीम का गठन किया गया है जिसमें दो सदस्य होंगे उसमें स्थानीय आशा, आंगनवाड़ी, अध्यापक, निगरानी समिति के सदस्य में से उपलब्धता के अनुसार प्रत्येक टीम एक आशा के क्षेत्र को 5 दिनों में पूर्ण रूप से आच्छादित करेगी प्रत्येक क्षेत्र में यह दल प्रातः 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक कार्य करेंगी। प्रत्येक टीम मास्क, ग्लबस, सैनिटाइजर एवं प्रपत्र पर्याप्त मात्रा में रखेंगी जन सामान्य को कोविड रोग के विषय में संवेदीकरण बचाव के उपाय पुराने और नए लक्षणों के विषय में जानकारी देंगे तथा निकटवर्ती जांच एवं उपचार केंद्रों के विषय में भी बताया जाएगा।कहां की लक्षण युक्त व्यक्ति जिन्हें बुखार, खांसी इत्यादि के साथ सांस फूलने जैसे लक्षण प्रकट हो रहे हैं परंतु उन्होंने अपनी जांच नहीं कराई है वह तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराकर दवा प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में ग्राम पंचायत के प्रधानों को भी जोड़ा जाए उनका भी गांव में सहयोग लिया जाए। यदि किसी घर में कोविड धनात्मक व्यक्ति है तो उसे होम आइसोलेशन एवं संगरोध के विषय में जानकारी अवश्य दें जनपद में स्थापित कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर को भी गांव में बताया जाए 18 साल के अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को टीकाकरण की भी जानकारी दी जाए। उन्होंने टीम के कर्मचारियों से कहा कि आप लोग मास्क का प्रयोग सही प्रकार से करें पूरी तरह नाक व मुंह को ढके रहे बातचीत करते समय मास्क को नीचे नहीं करना है कार्य के दौरान बार-बार हाथ धोना , सैनिटाइजर का प्रयोग करें किसी के घर के अंदर प्रवेश न करें बाहर बुलाकर कोविड-19 का पालन कराते हुए उन्हें जानकारी दें। उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए न्याय पंचायत वार सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं जिसमें ग्राम पंचायत वार पर्यवेक्षक की भी ड्यूटी लगाई गई है यह टीम भी रोगी के बारे में जानकारी कर उन्हें स्वास्थ सुविधा मुहैया कराएंगे उन्होंने कहा कि मरीजों को यह भी बताया जाए कि जो टीम दवा दे रही है उसका अच्छी तरह से सेवन करें क्योंकि यह दवा बहुत ही महंगी है इसे उपयोग में लाए फेंके नहीं यह 10 दिन की दवा की किट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों का जीवन बचाना एवं उन्हें सुरक्षित रखना हम आपका दायित्व है। उन्होंने बताया कि कल चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी से सभी टीमों को दवा की किट देकर रवाना किया जाएगा जो गांव में जाकर भ्रमण करते हुए मरीजों को चिन्हित करके दवाएं उपलब्ध कराएंगे तथा कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव का प्रचार-प्रसार भी आम जनमानस के बीच करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शासन द्वारा जारी कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित निर्देश का अनुपालन जनपद में शत-प्रतिशत कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी करबी राम प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*भारत भूषण शुक्ला पत्रकार चित्रकूट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *