Home > अवध क्षेत्र > कोटेदार कर रहा जिलाधिकारी के निर्देशों का खुला उल्लघंन

कोटेदार कर रहा जिलाधिकारी के निर्देशों का खुला उल्लघंन

राशन वितरण में हर महीने होती है धांधली
 किसी दूसरे के नाम का कोटा चला रहा कोई और
कोटेदार मानसिक रूप से अस्वस्थ फिर भी चल रहा सालों से उसके नाम का कोटा
कानपुर नगर,। कर्नलगंज क्षेत्र के ग्वालटोली इलाके के एक कोटे द्वारा द्वारा हर माह राशन वितरण में धांधली की जाती है।
बीते महीने भी जब गेंहू बटने के आदेश थे, बावजूद इसके इस राशन कोटेदार ने जबरन उपभाक्ताओं को मकई दी। कोरोना
के कारण गरीबों को निःशुल्क राशन 20 मई से बांटा जाने वाला है। इससे पहले महीने के सरकारी राशन को 14 मई तक
बांटे जाने के डीएसओ द्वारा निर्देश जारी किए गए है। डीएसओ अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा है कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे से
9 बजे तक राशन दिया जायेगा। इसके बाद भी यह कोटेदार निर्देशित समय पर दुकान नही खोल रहा है और राशन लेने
आने वाले लोग वापस लौट रहें है।
जहां राज्य सरकार द्वारा कोरोना काल में गरीबों को फ्री राशन बांटने का काम किया जा रहा है, लोगो को
कोई परेशानी हो इसका ध्यान दिया जा रहा है तो वहीं कुछ विभाग और उससे सम्बन्धित कामों में लगे जिम्मेदारों को शासन के निर्देशो
से कोई लेना देना नही है। क0ज0 संख्या 18 कर्नलगंज के ग्वालटोली क्षेत्र में संजय गुप्ता राशन कोटेदार है, जिसके यहा किसी
भी सरकारी नियमों का पालन नही किया जाता और हर माह राशन वितरण में धांधली की जाती है। कोरोना समय मंे जब डीएसओ
अखिलेश श्रीवास्वत ने 14 मई तक महीने के सरकारी राशन को सुबह 6 बजे से 9 बजे तक बांटे जाने का निर्देश दिया और इलाके
के सभी कोटेदार इन निर्देशों का पालन कर रहें है, ऐसे में संजय गुप्ता के यहां राशन दुकान बंद है और राशन कार्ड धारक काफी इंतजार
के बाद लौट जाते है। बतातें चले कि ग्वालटोली क्षेत्र की रहने वाले अति वृद्ध महिला सुधा अग्रवाल के नाम से भी कोटा था जो उसका पुत्र
चलाता था, अनिमितताआं के चलते राशन कोटा कैंसिल हो गया और यहां के कार्ड धारकों को संजय गुप्ता के यहां ट्रांसफर कर दिया गया।
-किसी और का कोटा चला रहा कोई और, कोटेदार मानसिक रोगी
यह कोटा संजय गुप्ता के नाम पर है जो मानसिक रोगी है। पहली बात तो यह कि किसी मानसिक रोगी के नाम राशन कोटा
कैसे हो गया वहीं संजय गुप्ता राशन कोटा संभालने में अक्षम है सो उसे चांद नाम का व्यक्ति अपने पुत्र के साथ मिलकर चलाता
है और अपनी मनमानी करता है। गुरूवार की सुबह डीएसओं के निर्देशानुसार जब कार्डधारक कोटेदार की दुकान पर पहुंचे तो दुकान
बंद मिली तो वहीं कोटा चलाने वाले चांद तथा उसके पुत्र का मोबाइल नही उठा। कई कार्डधारक इंतजार करके वापस चले गये। किसी
प्रकार जब चांद के पुत्र ने मोबाइल उठाया भी तो पास के किसी ठाकुर साहब के यहां कार्ड छोडकर जाने की बात कही। अब यह जांच का
विषय है कि क्या संजय गुप्ता मानिसिक रोगी है और उसका कोटा कौन चला रहा है। संजय गुप्ता के अन्य भाई व्यापारी है, जिनका बडा
कारोबार है।
क्षेत्रीय कार्यालय में शिकायत के बावजूद नही होती कार्यवाई
ग्वालटोली बाजार स्थित राशन क्षेत्रीय कार्यालय में कोटेदार की धांधली तथा राशन वितरण को लेकर आये दिन शिकायत की जाती है, लेकिन
यहां अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लोगों को भगा दिया जाता है। एरिया इंस्पेक्टर इन कोटेदारों से प्रतिमाह रकम लेता है ऐसे में कार्यवाई की
उम्मदी बेइमानी साबित होती है। इसी प्रकार पहले भी एक मामले को लेकर जब क्षेत्रीय कार्यालय में शिकायत की गयी थी तो कार्यवाई नही हुई
थी और जिलापूर्ति अधिकारी के सामने मामला पहुंचने के बाद कार्यवाई की गयी थी। ऐसे में जनता हित के लिए आवश्यक है कि इस भ्रष्ट और
शारीरिक व मानसिक रूप से अस्वस्थ कोटेदार के विरूद्ध जांच बैठाई जाये और शिकायत सत्य पाये जाने पर सख्त कार्यवाई की जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *