Home > पश्चिम उ० प्र० > अलीगढ़ > अलीगढ़ में डेंगू से बिगड़ रहे हालात, अब तक मिले 362 मरीज, 99 गांव और 43 मोहल्ले हुए संवेदनशील

अलीगढ़ में डेंगू से बिगड़ रहे हालात, अब तक मिले 362 मरीज, 99 गांव और 43 मोहल्ले हुए संवेदनशील

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश में लगातार डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है। राज्य के सभी जिलों में डेंगू के मामले सामने आ रहे है। इसी बीच अलीगढ़ जिले में भी डेंगू से हालात काफी खराब हो रहे है। जहां पर अब तक 99 गांव और 43 मोहल्ले संवेदनशील हो चुके है और 362 मरीज मिले है। अस्पतालों में इनका इलाज चल रहा है। मरीज ज्यादा होने की वजह से जिला अस्पताल में हालात ऐसे बन गए है कि एक बेड पर दो-दो मरीजों को लेटना पड़ रहा है। निजी अस्पतालों में भी यही हालात बन रहे है।बता दें कि प्रदेशभर में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे है। अब तक मरीजों की संख्या 9 हजार के पार जाकर 9188 हो गई हैं। 6 जिलों में इस सीजन में 500 से ज्यादा केस आ चुके हैं। वहीं, अलीगढ़ जिले में डेंगू से हालात बेकाबू होने के कगार पर हैं। हालात ये हैं कि शहर में मच्छर दिन रात लोगों को परेशान कर रहा है। शहर के 43 मोहल्ले और देहात क्षेत्र के 99 गांव डेंगू और मलेरिया के लिए अतिसंवेदनशील घोषित हैं। स्वास्थ्य विभाग के स्तर से इनकी सूची नगर निगम, जिला पंचायत राज अधिकारी को बीमारी के मौसम की शुरुआत में ही भेजकर यहां जलभराव खत्म कराने से लेकर साफ-सफाई और फॉगिंग की सिफारिश कर दी थी। मगर कहां फॉगिंग हो रही है, यह किसी को देखने को नहीं मिलता। वहीं, इलाके में सफाई की भी कुछ खास व्यवस्था नहीं है। नगर निगम क्षेत्र में तो ऐसे हालात है, वहां पर सफाईकर्मी तैनात नहीं हैं और वहां नियमित सफाई के अभाव में बीमारियां पांव पसार रही हैं। इलाके में पानी भरा हुआ है और कही पर कूड़े के ढेर लगे हुए है। इससे मच्छर पैदा हो रहे है। इसी बीच जिला स्वास्थ्य समिति की पिछली दो बैठकों में हुई खिचाई के बाद अब डेंगू से निपटने की तैयारी दिख रही है। फॉगिंग की जा रही है। डेंगू मरीजों के लिए 210 बेड आरक्षित किए गए है। 50 घरों में मरीज मिलने के बाद निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही। 18 मशीनों से प्रतिदिन फॉगिंग कराने का निगम दावा कर रहा। इसके बावजूद इलाके में डेंगू से बिगड़ रहे हालातों पर काबू नहीं पाया जा रहा। अस्पतालों में मरीजों की संख्या ज्यादा होने से बेड की संख्या कम हो रही है। सरकारी और निजी अस्पतालों में सुबह से ही मरीजों की लाइन लग जाती है। वहीं, अपर नगर आयुक्त का कहना है कि टीमें लगातार काम कर रही हैं। फिर भी अगर किसी स्तर पर लापरवाही हो रही है तो जांच कराई जाएगी। शहर में फॉगिंग पर विशेष निगरानी के जरिये काम कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *