Home > पश्चिम उ० प्र० > आगरा > आगरा में ज्वाइंट कमिश्नर की मिली भगत से रोजना हो रही टैक्स चोरी

आगरा में ज्वाइंट कमिश्नर की मिली भगत से रोजना हो रही टैक्स चोरी

मुख्यमंत्री को शपथ पत्र पर शिकायत, जाचॅ के आदेश
अब भी जारी बिना टैक्स चुकाए जारी जूतों का कारोबार
लखनऊ। आगरा में एक वाणिज्यकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्न (बी.अनु.शा) के संरक्षण में डिलाईट फ्राइट कैरियर द्वारा प्रतिदिन लाखों रूपये के टैक्स की चोरी कर जूतों का कारोबार किया जा रहा है। शिकायतकर्ता अनवार निवासी 306ध्1 दयालबाग,आगरा ने इस सम्बंध में लिखित रूप से शपथ पत्र के साथ शिकायत कमिश्नर वाणिज्यकर, अपर मुख्य सचिव वाणिज्यकर और मुख्यमंत्री जनता दर्शन में की थी। मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में विशेष सचिव शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने 3 मई 18 को जाॅच आख्या एक सप्ताह में तलब की थी। लेकिन अब तक कोई विशेष कार्यवाही नही हुई बल्कि बिना टैक्स चुकाए ज्वाइंट कमिश्नर के संरक्षण में जूतों का कारोबार जारी है। इस सम्बंध में शिकायत कर्ता ने अनवार ने बताया कि शिकायत करने के बाद से उसे विभागीय अधिकारियों के साथ बाहरी लोगों से धमकी दिलाई जा रही है। शिकायत कर्ता के मुताबिक लियाकत अली पुत्र वहीद खाॅ निवासी 29ध्301,छिपी टोला, आगरा के द्वारा डीएफसी ट्राॅसपोर्ट संचालित किया जा रहा है। इस ट्राॅसपोर्ट की गाड़िया बिना टैक्स चुकाए प्रतिदिन लाखों रूपये के जूते दिल्ली भेजे जाते है। उक्त कम्पनी द्वारा ड्राईवरेां ओर कर्मचारियों के नाम पर पते और फर्मे संचालित है। इस ट्राॅसपोर्ट की गाघ्ी संख्या यूपी.80.सीटी 4994, यूपी.80 बीटी 4472,यूपी.80सीटी 5912,यूपी.80बीटी8543,यूपी.80सीटी 4028,यूपी.80सीटी 8327,यूपी.80 बीटी 4329, यूपी.80बीएन 9479,यूपी.80डीटी 2598 सहित लगभग 22 वाहन है। इन वाहनों के माध्यम से आगरा में तैयार होने वाले जूते एवं चप्पल ओम ट्राॅसपोर्ट जीको शू फैक्ट्री के सामने,मन्टोला,सद्दाम पहलवान, सदर भट्टी रेाड, सिंधी पहलवान, सदर भट्टी रोड़ से संचालन होता है। इनमें सिंधी पहलवान के यहाॅ पूर्व में एक छापा पड़ा था और लाखों रूपये का माल बरामद भी हो चुका है। इसे अलावा दिंगा पहलवान, महावीर सिनेमा के पास, मुल्ला परवेज मन्टोला पुलिस के पास तथा फत्तु पहलवान, बेसन की बस्ती क्षेत्र से माल रात 9 से 3 बजे से लोड किया जाता है। यह माल आगरा से यमुना एक्सप्रेस वे नोएडा होते हुए दिल्ली पहुचाया जाता है। इसकी जाॅच टोल टैक्स के रिकार्ड से की जा सकती है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि यह सब कुछ इसलिए बेरोकटोक चल रहा क्योकि आगरा वाणिज्यकर विभाग मे तैनात अयूब अली ज्वाइंट कमिश्नर उक्त ट्राॅसपोटर का रिश्तेदार है। उन्होंने बताया कि आगरा गोपनीय तरीके से इसकी जाॅच कराई जाए तो कई करोड़ की ट्रैक्स चोरी और ज्वाइंट कमिश्नर की भूमिका सामने आएगी। आगरा छापे की कार्रवाई शुक्रवार और शनिवार की रात 10 से 12 के बीच की जाए तो अधिकाधिक माल मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिकायत करने के बाद उन्हें धमकी भी मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *