Home > अपराध समाचार > अधिकारियों से सांठगांठ कर योगी के मंसूबो पर भूमाफिया फेर रहे है पानी

अधिकारियों से सांठगांठ कर योगी के मंसूबो पर भूमाफिया फेर रहे है पानी

तालाब की जमीन को कब्रस्तान बता कर लगातार हो रही है पटाई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक तरफ एंटी भू माफिया अभियान चलाकर भू माफियाओं पर नकेल कसने की बात कर रहे हैं वही निचले स्तर के अधिकारियों से सांठगांठ कर कुछ भू-माफिया तालाब को पाट कर सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लखनऊ के काकोरी ब्लाक के मैहपतमऊ गांव में प्रकाश में आया है जहां नूरुल इस्लाम एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद शोएब कुरैशी ने जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा और लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार को पत्र लिख कर तालाब को अवैध रूप से पाटे जाने की शिकायत किए जाने के बावजूद तालाब की पटाई का काम बदस्तूर जारी है। जिला अधिकारी को भेजे गए पत्र में डॉ मोहम्मद शोएब कुरैशी ने आरोप लगाया है कि महिपतमऊ गांव की प्रधान इरफाना के पति कुछ अधिकारियों से सांठगांठ कर तालाब की जमीन को पटवा कर जमीन पर प्लाटिंग कर सकते है। डॉक्टर मोहम्मद शोएब का कहना है कि तालाब के पास नूरुल इस्लाम एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा दो प्रतिष्ठित कन्या विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है जिसमे दूसरे जिलों और कई प्रदेशों की छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। जबकि तालाब पाटने और बिना स्वीकृति के नए रास्ते के निर्माण कब्रिस्तान की भूमि पर कह कर किया जा रहा है जबकि कब्रिस्तान पर भी किसी तरह का निर्माण कराना अवैध है। इस संबंध में प्रधान पति सगीर अहमद का कहना है कि यहां पर कोई तालाब नहीं है और गांव वालों की सहूलियत के लिए कब्रिस्तान के किनारे से रास्ता बनाया जा रहा है । मोहम्मद शोएब कुरैशी की शिकायत की जांच करने जब हमारे संवाददाता मौके पर पहुंचे तो ऐसा प्रतीत हुआ कि जिस जगह को पाटा जा रहा है वह एक तालाब ही प्रतीत हो रहा है। डॉक्टर कुरैशी के आरोपों को यहां से बल मिलना शुरू हो गया कि प्रधानपति जिस जमीन को कब्रिस्तान बता रहे हैं यदि वह कब्रिस्तान भी है तो उसकी भूमि से रास्ता निकालने का अधिकार उन्हें किसने दिया । प्रधान पति की दबंगई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला अधिकारी और ैैच् से शिकायत होने के बावजूद वहां सिलसिलेवार श्रब्ठ और मजदूर काम करते लगातार देखे जा रहे हैं इससे प्रतीत होता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर निचले स्तर के कुछ अधिकारी भूमाफियाओं से सांठगांठ कर उसे विफल बनाना जाते हैं और सरकार की योजनाओं पर पानी फेर कर सरकार को बदनाम करना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *