Home > विचार मंथन > पत्रकारिता की चुनौतियां और पत्रकार की भूमिका विषय पर पत्रकार सुरक्षा महा समिति से जुड़े अनुभवी वरिष्ठ पत्रकार बंधुओ ने बताया की रिपोर्टिंग दो प्रकार की होती है।

पत्रकारिता की चुनौतियां और पत्रकार की भूमिका विषय पर पत्रकार सुरक्षा महा समिति से जुड़े अनुभवी वरिष्ठ पत्रकार बंधुओ ने बताया की रिपोर्टिंग दो प्रकार की होती है।

पत्रकारिता की चुनौतियां और पत्रकार की भूमिका विषय पर पत्रकार सुरक्षा महा समिति से जुड़े अनुभवी वरिष्ठ पत्रकार बंधुओ ने बताया की रिपोर्टिंग दो प्रकार की होती है। स्थाई और अस्थाई। विवादात्मक रिपोर्टिंग करने वाला सबकी नजरों में होता है। पत्रकारों का काम ही होता है कि वह तथ्य और सत्य को जानना या खड़ा करना साथ ही एक पत्रकार अपनी लड़ाई में अकेला है। उन्हें एक तरफ संघर्ष में शारीरिक रूप से चोटहिल होने का खतरा रहता है। दूसरी और सटीक रिपोर्टिंग की पत्रकार की बड़ी जिम्मेदारी होती है। क्योंकि गलत रिपोर्टिंग से एक और संघर्ष पैदा हो सकता है। विवादात्मक पत्रकारिता करते समय पत्रकारों के सामने कई बार कठिन परिस्थितियों आती है ऐसे समय में वह अपनी जान जोखिम में डालकर रिपोर्टिंग करता है। जनपद में कई वरिष्ठ पत्रकार बंधुओ के द्वारा कई गोपनीय समाचारों को उजागर किया जा रहा है। हो रहे रात में चोरी से मिट्टी खनन क्षेत्र में बना चर्चा का विषय। बुक और सट्टा जुआ से बर्बाद हो रहे परिवार जुआ और सट्टा से पल रहा क्राइम सदर कोतवाली क्षेत्र से लेकर अचलगंज थाना क्षेत्र व गंगा घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुक जुआ सट्टा से सूत्रों के मुताबिक लूट क्राइम की बढ़ोतरी हो रही। सूत्रों के मुताबिक नवयुवक रात में एकांत स्थान चुनकर बैठक करके ऑनलाइन सट्टा में लिप्त हो रहे हैं लाखों की सट्टा हारने के बाद घर परिवार हो रहे बर्बाद जल्द ही सत्यता के साथ होगा सत्य का उजागर सूत्रों के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र में कई ऐसे गांव हैं जहां पर सट्टे के द्वारा नवयुवक हो रहे बर्बाद जल्द ही पूरी जानकारी के साथ सत्य का होगा उजागर जनपद के आला अधिकारियों से कई बिंदुओं पर वार्ता करके क्षेत्र में हो रहे अनैतिक कार्य के विषय में अवगत कराया जाएगा।

पत्रकार सुरक्षा महासमिति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *