Home > राष्ट्रीय समाचार > त्रिलोक सिंह चालक महासंघ के सलाहकार नियुक्त

त्रिलोक सिंह चालक महासंघ के सलाहकार नियुक्त

महासंघ की पहली बैठक में मनोनीत पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
लखनऊ । राजकीय वाहन चालक महासंघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने आज पहली बैठक में महासंघ के सलाहकार के रूप में राजकीय वाहन चालक संघ लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह को नियुकत किया है। महासंघ ने आज अपनी बैठक में मनोनीत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान बैठक में अगली बैठक में मण्डलीय पदाधिकारियों की घोषणा का निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महासंघ के अध्यक्ष रामफेर पाण्डेय ने कहा कि शीघ्र ही महासंघ चालक संवर्ग को टेक्नीकल एवं वेतन विसंगति सहित सम्बंधित संघों की समस्याओं को लेकर एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को पे्रषित करेगा। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री मिठाई लाल ने कहा कि मण्डलीय अध्यक्षों की सूची लगभग तैयार है।  बैठक में रामफेर पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कृषि विभाग के जयप्रकाश, उपाध्यक्ष पद पर रामविलास यादव, उमाधर पाण्डेय, महामंत्री पर पर चकबंदी विभाग के मिठाई लाल, मंत्री पद पर स्वास्थ्य विभाग के कैलाश सिंह, संयुक्त मंत्री पद पर वाणिज्य कर के सूरज कुमार यादव, शशिकांत राय, सरवर अली, संगठन मंत्री पद पर समाज कल्याण से सहज राम यादव,उत्तम कुमार, प्रचार मंत्री पद उद्यान विभाग से जगरूप सिंह सचान और मुरारी लाल, गोपाल सिंह  और कोषाध्यक्ष पद पर सिंचाई विभाग से कैलाशनाथ साहू, सिंचाई विभाग के शकील अहमद, कृषि से निर्मल सोनकर, जवाहर भवन इन्दिरा भवन से शशिकांत राय, गन्ना से सोहन यादव, वन विभाग से सुरेन्द्र तिवारी, पीडब्लूडी से त्रिलोक सिंह, मत्स्य से रामविलास,खनिज से रामचंद सिंह, एनसीसी से वीरेन्द्र कुमार, विघुत सुरक्षा से वीरेन्द्र पाण्डेय,मुख्य लेखा परीक्षा से सुशील कुमार सिंह, उद्यान विभाग से दिलीप सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *