Home > छत्तीसगढ़ > एक दिवसीय यादव बन्धु मिलन समारोह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन

एक दिवसीय यादव बन्धु मिलन समारोह एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन

ब्यरो रिपोर्ट नीतीश

जशपुर । आगामी दिनांक 03 फरवरी 2019 ,दिन :-रविवार को ग्राम कृष्णानगर (टाँगरगाँव),विकासखंड:- कांसाबेल ,जिला:- जशपुर में जिला कार्यकारिणी यादव समाज के आव्हान में राउत यादव समाज विकासखंड कांसाबेल के तत्वाधान में आयोजन किया गया है जिसमें आप सभी सादर आमन्त्रित हैं । उक्त कार्यक्रम में मुख्यअतिथि माननीय रमेश यदु जी प्रान्तीय अध्यक्ष सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ एवं प्रान्तीय कार्यकारी अध्यक्ष सर्व छत्तीसगढ़िया महासंघ(छ.ग.) , अति विशिष्ट अतिथि माननीय देवनारायण यादव जी अध्यक्ष सरगुजा संभाग सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ , विशिष्ट अतिथि माननीय श्री महेश्वर प्रसाद यादव जी जिलाध्यक्ष सर्व यादव समाज रायगढ़ , विशिष्ट अतिथि श्रीमती लता यादव जी जिलाध्यक्ष महिला यादव समाज जिला रायगढ़ , विशिष्ट अतिथि श्रीमती गीता यादव जी जिलाध्यक्ष महिला यादव समाज जिला कोरबा , विशिष्ट अतिथि माननीय श्री ललन यादव जी जिलाध्यक्ष सर्व यादव समाज जिला बलरामपुर, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री रेवा प्रसाद यादव जी जिलाध्यक्ष सर्व यादव समाज जिला कोरिया ,विशिष्ट अतिथि माननीय  रमाशंकर यादव जी जिलाध्यक्ष सुरजपुर ,विशिष्ट अतिथि माननीय श्री चन्द्रदेव यादव जी कार्यकारी जिलाध्यक्ष सर्व यादव समाज जिला जशपुर , कार्यक्रम के अध्यक्षता माननीय श्री शंकरप्रसाद यादव जी झरिया यादव समाज जिला जशपुर , सभापति माननीय वैद्यनाथ यादव जी गोप एवं ग्वाल यादव समाज जिला जशपुर ,विशेष सहायक एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष माननीय श्री हरदेव प्रसाद यादव जी राउत(मगधा)यादव समाज जिला जशपुर एवं सरगुजा संभाग के सभी जिलों युवा जिला अध्यक्ष मुख्यरूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे साथ ही जिला जशपुर के सभी विकासखंड के अध्यक्ष एवं पदा अधिकारी गण एवं सदस्य गण विशेषरुप से सहायक अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे इनके अतिरिक्त कार्यक्रम में पड़ोसी जिला रायगढ़, सरगुजा एवं पड़ोसी राज्य उड़ीसा एवं झारखंड के स्वजातीय यादव बन्धुओं की विशेष उपस्थिति रहेगी, कार्यक्रम दिन में 10 बज़े इष्टदेव भगवान श्रीराधाकृष्ण के तेलीयचित्र में पुष्प माला अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करके ग्राम के वरिष्ट नागरिकों के द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात यादव समाज के युवा संगीत व गायक कलाकारों के द्वारा राधाकृष्ण के वंदना एवं भजन और ग्राम के युवक युवतियों के द्वारा नृत्य प्रस्तुति की जाएगी अतः आप सभी स्वजातीय बन्धुओं से आग्रह एवं निवेदन है अपने आसपास के सामाजिक बन्धुओं, युवक युवतियों ,माताएँ एवं बहनों को उक्त आयोजित कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति करवाऐं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *