Home > राष्ट्रीय समाचार > तनवा चेयरमैन ने छुट्टा गोवंशियों को ही बना लिया कमाई का जरिया: रामेश्वर बर्नवाल

तनवा चेयरमैन ने छुट्टा गोवंशियों को ही बना लिया कमाई का जरिया: रामेश्वर बर्नवाल

महाराजगंज।  महाराजगंज जनपद के नौतनवा कस्वे के चेयरमैन गुड्डू खान ने कस्बे के छुट्टा गोवंशी पशुओं को मधवलिया गोसदन भेजने की बजाय उनके गले में रेडियम का पट्टा लगाकर प्रसिद्धि का एक खोखला स्टंट किया है। चेयर मैन ने रेडियम बेल्ट का धन अपनी जेब से तो दिया नहीं है। यह स्टंट नगर पालिका के धन का दुरुपयोग है। यह बातें नौतनवा के समाजसेवी व सपा नेता रामेश्वर बर्नवाल ने इंडो-नेपाल न्यूज से बातचीत में कहीं। रामेश्वर बर्नवाल ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार भी जिले के तमाम कस्बों व गांवों में छुट्टा गोवंशी पशुओं की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिससे किसानों की फसल तो बर्बाद हो ही रही है, छुट्टा पशु सड़क हादसे का भी कारण बन रहे हैं। मधवलिया गोसदन सदन बनाया किस लिए गया है? जहां सरकार छुट्टा गोवंशियों के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने का दावा करती है। नौतनवा चेयरमैन के ऐसे फालतू व बेवजह कृत्य के खिलाफ सपा 19 सितंबर को मोर्चा खोलेगी और नौतनवा तहसील में धरना प्रदर्शन कर विकास के नाम पर की जा रही लूट़ को पर्दाफाश करेगी।

विजय चन्द बरनवाल
Infront of Nagar Palika Nautanwa Ward No 25 Gandhi Nagar Nautanwa

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *