Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अयोध्या पहुंची श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन फूल मालाओं से हुआ यात्रीयों का स्वागत जमकर नाचे यात्री

अयोध्या पहुंची श्री रामायण एक्सप्रेस ट्रेन फूल मालाओं से हुआ यात्रीयों का स्वागत जमकर नाचे यात्री

अम्बिकानन्द त्रिपाठी

अयोध्या | रामनगरी में हुए स्वागत से भाव विभोर हुए यात्रियो ने पीएम मोदी और रेल मंत्रालय को दिया |  धन्यवाद रेल श्री रामायण एक्सप्रेस भारत दर्शन यात्रा ट्रेन गुरुवार को अपने निर्धारित समय से करीब पांच घंटे की विलंब से सुबह दस बजे फैजाबाद जंक्शन पहुंची। जहां पर ट्रेन में सवार यात्रियों का फूल मालाओं से बेहद गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया । वहीं ढोल नगाड़े की धुन पर यात्रियों ने जमकर नृत्य किया । आईआरसीटीसी इंडियन रेलवे के सौजन्य से दिल्ली के सफदरगंज स्टेशन से शुरू हुई यह विशेष ट्रेन भगवान श्री राम के जीवन और उनकी कथा से जुड़े उन तीर्थ यात्रा कराएगी जिनका वर्णन श्रीरामचरितमानस में है।इतना ही नहीं इस ट्रेन के यात्री यात्रा के आखिरी पड़ाव में चेन्नई से श्रीलंका की भी यात्रा कर सकते हैं। लेकिन इस हवाई यात्रा के लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क अदा करना पड़ेगा । फिलहाल बुधवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा दिल्ली से हरी झंडी दिखाने के बाद यह विशेष ट्रेन अपनी पहली यात्रा पर चलते हुए गुरुवार की सुबह दस बजे अपने निर्धारित समय से करीब पांच घंटे विलंब से फैजाबाद जंक्शन पर पहुंची ।वही फैजाबाद जंक्शन पर इस ट्रेन केे पहुँचने के बाद जहां पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने बेहद गर्मजोशी के साथ सभी यात्री श्रद्धालुओं का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया और ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी जाहिर की। यात्रा में शामिल महिला यात्री रश्मि व रजनी श्रीवास्तव ने बताया कि वह पहले भी रेल यात्राएं कर चुकी है । लेकिन इस यात्रा का विशेष महत्व है और अयोध्या पहुँच कर उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है । वहीं महानगर अध्यक्ष भाजपा कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार के प्रयासों से भगवान राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष रेल सेवा का योगदान होगा।हम इस रेल सेवा के लिए देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित रेल मंत्रालय का धन्यवाद करते हैं । बताते चलें किया यह विशेष रेल सेवा अगले 40 घंटे से अधिक का समय अयोध्या में बिताकर शुक्रवार की शाम 5:00 बजे अयोध्या जंक्शन से अपने अगले पड़ाव सीतामढ़ी के लिए रवाना होगी । जहां रुकने के बाद याद ट्रेन जनकपुर, प्रयागराज ,चित्रकूट ,नासिक ,हंपी और तमिलनाडु के रामेश्वरम होते हुए मदुरई मीनाक्षी मंदिर का दर्शन कराएगी जिसके बाद चेन्नई में इस ट्रेन का आखिरी पड़ाव होगा। फिलहाल इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियो के अलावा यात्रियो मे साफ साफ खुशी झलक रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *