Home > राष्ट्रीय समाचार > भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर, शहीदों की आत्मा की शाँति के लिए प्रार्थना की, कैंडल व दीप जलाकर भावपूर्ण दी श्रद्धांजलि । *चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका ।

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर, शहीदों की आत्मा की शाँति के लिए प्रार्थना की, कैंडल व दीप जलाकर भावपूर्ण दी श्रद्धांजलि । *चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका ।

अखिलेश दुबे
अवध की आवाज

लख़नऊ। भारतीय पत्रकार एवं मानवधिकार परिषद के सदस्यों व पदाधिकारियों ने थाना आशियाना अंतर्गत न्यू गड़ौरा मानसरोवर स्थित कार्यालय के निकट शनिवार को शहीद वीर अमर सपूतों की याद में दीप व कैंडल जला के पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की उपस्थित पत्रकारों ,आरटीआई एक्टिविस्ट , अधिवक्ता ,डॉक्टरों, समाजसेवियों ने चीनी उत्पादों के बहिष्कार की बात कही । इसी क्रम में संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे , बी, सिंह ने अपने हाथों से चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूंका और कहा पूरा देश भारतीय सेना व सरकार के साथ खड़ा है । इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे , बी , सिंह , /उत्तर प्रदेश निरीक्षक व अध्यक्ष कार्यकारिणी संदीप सिंह ,/मण्डल प्रभारी दया शंकर शास्त्री /डॉ सैय्यद नाज़िम अली संयुक्त मंत्री उत्तर प्रदेश /संजय आज़ाद विशेष कार्याधिकारी ,/पूर्व पुलिस उप निरीक्षक इकराम सिंह महा सचिव ,/सरोजनी नगर वार्ड अध्यक्ष डी, के, कुशवाहा ,/संयुक्त सचिव अतुल श्रीवास्तव ,/महिला प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष अलका श्रीवास्तव ,/प्रभारी अमरेन्द्र बहादुर सिंह /वीरेन्द्र कुमार मिश्रा अधिवक्ता उच्चन्यायालय विधि विशेषज्ञ BPMP,/अमित सैनी,शैलेन्द्र सिंह, प्रशांत सिंह ,मोहम्मद फ़ैज़ , सुनील सुभास कुमार ,अनामिका सिंह, मधु सिंह , जतिन , सविता जैसवाल, समेत समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *