Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > ई-केवाईसी के साथ एनपीसीआई से खाता लिंक कराएं किसान

ई-केवाईसी के साथ एनपीसीआई से खाता लिंक कराएं किसान

भनवापुर में पीएम किसान सम्मान निधि से संबधित समस्या का समाधान के लिए लगाया गया शिविर
डुमरियागंज(सिद्धार्थनगर)। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के कई गांवों में बुधवार को पीएम किसान सम्मान निधि सत्यापन व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। गांव के उपस्थित किसानों के समस्याओं को सुनकर उसके समाधान के बारे में जानकारी भी दी गई। भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के सेमरा बनकसिया, गेरूइया,पटखौली माफी,सुकाला जोत,पचऊथ लतीफपुर,बेतनार ,मधुकरपुर चौबे सहित तमाम गांवों में कृषि विभाग के कर्मचारियों के द्वारा आयोजित शिविर में महेश कुमार चौधरी ने बताया कि ऐसे पात्र किसान जिनका पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा नहीं मिल पा रहा है,या जिनका किस्त रूक गया है, वे किसान आपना ई-केवाईसी कराएं और अपने खाते को एनपीसीआई से लिंक कराएं।नया आवेदन किसान किसी भी सहज जन सेवा केंद्र से कराएं।पीएम किसान सम्मान निधि से सम्बन्धित कोई समस्या हो तो कृषि उप संभाग बेनीनगर में संपर्क कर समाधान करा सकते है।इस मौके पर सुजीत मौर्य,अस्लम अंसारी, राकेश कुमार, अंकुर जैन,रोहित सिंह, विद्या सागर,बजरंगबली, रमाशंकर पटेल,बिष्णु प्रताप,सुभाष चंद्र शुक्ल,नंदलाल, बलराम आदि लोग माजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *