Home > राष्ट्रीय समाचार > आरओ प्लांट हुआ खराब, पानी के लिए तरसे मरीज

आरओ प्लांट हुआ खराब, पानी के लिए तरसे मरीज

जिला अस्पताल में लगा आरओ प्लांट कई दिनों से है पड़ा है बंद
मरीजों की प्यास बुझाने वाला एक मात्र साधन है आरओ प्लांट

कन्नौज। मरीजों को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में आरओ प्लांट लगाया गया था। देखरेख न होने के चलते कई दिनों से आरओ प्लांट बंद पड़ा है। मरीजों और तीमारदारों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ा। भीषण गर्मी में मरीजों पानी की एक-एक बूंद को तरसते रहे। इसके बावजूद अस्पताल प्रशासन प्लांट ठीक कराने की बजाए मामले को टाल रहा है। जिला अस्पताल में इलाज कराने आने वाले लोगों के लिए शुद्ध पानी मुहैया कराने के लिए आरओ प्लांट लगाया गया है। लेकिन लोगों की प्यास बुझाने के लिए परिसर में लगा आरओ प्लांट कई दिनों से खराब पड़ा है। परिसर में लगे हैंडपंप भी खराब पड़े है। जिसके चलते मरीजों के लिए प्यास बुझाने के लिए एक मात्र साधन था। प्लांट खराब होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीजों और तीमारदारों को पीने के पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ा। जानकारी के मुताबिक लोगों को पानी लेने के लिए अस्पताल के आसपास गांवों में जाना पड़ रहा है। जबकि कुछ लोग अस्पताल के बाहर दुकानों से पानी की बोतलें खरीदकर प्यास बुझा रहे है
इन दिनों अस्पताल में रोजाना पांच सौ से अधिक मरीज दवा लेने के लिए आ रहे है। भीषण गर्मी में पानी न मिलने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि अस्पताल प्रशासन के पास मरीजों की प्यास बुझाने के लिए कोई दूसरा साधन नहीं है। जिम्मेदारों की लापरवाही मरीजों पर भारी पड़ रही है।

सीएमएस बोले, जलनिगम वाले नहीं सुन रहे बात
जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. यूसी चतुर्वेदी का कहना है कि आरओ प्लांट खराब है इसकी जानकारी किसी ने नहीं दी है। जल्द ही ठीक करवाकर चालू कर दिया जाएगा। हैंडपंप ठीक करने के लिए जलनिगम को कई बार पत्र भेजा गया है, लेकिन विभाग के जिम्मेदार कोई सुनवाई नहीं कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *