Home > राष्ट्रीय समाचार > नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में निकाली गई स्कूल चलो रैली….

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में निकाली गई स्कूल चलो रैली….

लखनऊ ,मोहनलालगंज । सर्व शिक्षा व स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने तथा सब पढ़ें-सब बढ़ें के तहत नेहरू युवा केन्द्र लखनऊ के तत्वावधान व लक्ष्य यूथ फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा विकास खण्ड-मोहनलालगंज में स्कूली बच्चों व ग्रामीण युवाओं ने रैली निकाल कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया। बच्चो ने हाथो में सब पढ़ें-सब बढ़ें, कोई न छूटे इस बार-शिक्षा है सबका अधिकार, घर-घर विद्या दीप जलाओ- अपने बच्चे सभी पढाओ, मम्मी पापा हमें पढ़ाओ – स्कूल में चलकर नाम लिखाओ आदि की तख्तियाॅ लिये विभिन्न नारे लगाते हुये ग्रामीणों के बीच शिक्षा के प्रति बड़ा माहौल बनाने का एक अलग सा प्रयास किया। और गांव के लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रेरित किया गया कि वह अपने बच्चों को हर हाल में स्कूल भेजें जिससे हमारा देश तरक्की कर सकें क्योंकि जब हर बच्चा पढ़ेगा तो हमारा देश और हम आप आगे तरक्की कर सकेंगे इसलिए सभी को हर हाल में अपने बच्चों और बच्चियों को पढ़ाना है हमको यह लक्ष लेकर चलना है कि एक भी बच्चा गांव क्षेत्र का छूटना नहीं चाहिए मां बाप को भी चाहिए कि वह अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल जरूर से जरूर भेजें
इस दौरान लक्ष्य यूथ फाउंडेशन के प्रबंधक अवधेश कुमार ने बताया कि हम सभी शिक्षा के प्रति अलख जगाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे हमारे देश का एक एक बच्चा शिक्षित हो और वो राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकें। जिससे हमारा देश उन्नति के शिखर को छू सके। कार्यक्रम में एस0 डी0के0बी0एस0 पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सत्यनारायण दीक्षित, जे0पी0 सिंह ,अंकित सिंह व युवा साथियों ने रैली में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मोहम्मद सलीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *