Home > अवध क्षेत्र > व्यापारियों ने किया नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन

व्यापारियों ने किया नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन

कानपुर नगर | गुरू नानाक मार्केट एसोसिएश के बैनर तले सैकडो व्यापारी तथा वाहन रिपेयरिंग का काम करने वाले नाराजय वसूली व अतिक्रमण के नाम पर गैर वाजिब चालन का विरोध करते हुए तथा अपना विरोध दर्ज करवाने कानपुर नगर निगम महापौर प्रमिला पाण्डेय को ज्ञापन देने पहुंचे। महापौर के न मिलने पर नाराजा व्यापारियों ने नारेबाजी करते हुए नगर निगम द्वार पर धरना दिया।व्यापारियों का कहना था कि सभी व्यापारी पिछले दो दिनो से नगर निगम के द्वारा अतिक्रमण अभियान से आहत है जबकि उनका व्यापार भारी वाहनो की रिपेयरिंग, पेन्टिंग व वायरिंग के साथ मरम्मत का है। बाजार में गैरेजेां में वाहन खडे हाते है और हम अतिक्रमण रहित व्यापार करते है लेकिन ट्रक लंबे होते है फिर भी उन्हे रोड किनारे बिना जाम की स्थित बनाये खडा करवा दिया जाहा है, जिससे हजारो लोग रोजगार पाते है। कहा नगर निगम द्वारा अकारण ही चालान किया जाता है और चालान का मूल्य भी तय नही है। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो उन्हे अपना व्यापार बंद करना पडेगा अतः महापौर उनकी समस्या को संज्ञान में ले और उसका निदान करें। इस दौरान अजय चड्ढा, संजय अवस्थी, इन्दरपाल सिंह, रमिन्दर सिंह रेखी, अजय कालरा, अजीत सिंह भाटिया, अजय भाटिया, निखिल अग्रवाल, सन्नी सिंह भाटिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *