Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > ग्यारह दिसम्बर के बाद मन्दिर निर्माण पर बड़ी घोषणा करेगी मोदी सरकार – रामभद्राचार्य

ग्यारह दिसम्बर के बाद मन्दिर निर्माण पर बड़ी घोषणा करेगी मोदी सरकार – रामभद्राचार्य

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
अयोध्या ।  राम मन्दिर निर्माण  हेतु विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित की गई विशाल  धर्मसभा सकुशल  सम्पन्न हो गई। धर्मसभा में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए मन्दिर निर्माण के लिए आन्दोलन जारी रखने का संकल्प लिया गया। रविवार को राम की नगरी अयोध्या  में आयोजित धर्मसभा के लिए सुबह से ही रामभक्तों का तांता लगा रहा। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, मगर रामभक्तों का रेला उमड़ा तो पूरी अयोध्या उनके कब्जे में आ गई। हर गली व सड़को पर राम भक्त ही नजर आ रहे थे,जहां देखो वहा जय श्री राम के नारे लग रहे थे सबसे बड़ी बात रही कि पूरी अयोध्या का भ्रमण सभी भक्तों ने पैदल ही तय किया | अयोध्या में राम भक्तों का हुजूम देखकर प्रशासन  भी सकते में आ गयी वैसे धारा 144 पहले से ही घोषित किया गया था हर गली गली में बैरीकेटिंग करके रास्ता पूर्ण रूप से बंद करवा दिया गया जिससे कोई भी न तो जा सके न ही कोई आ सके पूरा माहौल कर्फ्यू में तबदील हो गया था अयोध्या के दुकानदारों व स्थानीय नागरिक में  1992 का  भय सता रहा था लेकिन धर्मसभा सकुशल सम्पन्न कराने में प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी  |
विश्व हिंदू परिषद के द्वारा आयोजित कार्यक्रम स्थल इतना विशाल था कि जिसमें लाखो राम भक्त समा जाएं तो भी कम होगा  | इस धर्मसभा में कई प्रांतो से आए राम भक्तों ने जय श्री राम के नारों से सभा स्थल को गूंजाएमान कर दिया  | कार्यक्रम की शुरुआत धर्मसभा के सभाध्यक्ष जगदगुरु श्रीरामानन्दाचार्य रामभद्राचार्य जी ने व श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी , रंगमहल के महंत रामशरण दास जी ने दीप प्रज्वलन करके किया | तत्पश्चात आए हुए सभी सम्मानित संतों व महन्तों का स्वागत किया गया |
 धर्मसभा को संबोधित करते हुए तुलसी पीठाधीश्वर चित्रकूट रामभद्राचार्य ने रामभक्तों को भरोसा दिलाया कि अयोध्या में राममन्दिर का निर्माण भाजपा ही करवायेगी। श्री रामभद्राचार्य जी ने कहा कि मंदिर आंदोलन शुरू करने वाले अशोक सिंघल व महन्त अवैद्यनाथ जी नहीं रहे | उन्होंने कहा कि मेरी अभी कुछ दिनों पहले ही  23 नवम्बर लगभग  साढे आठ बजे  केन्द्र सरकार के एक बड़े व प्रभावशाली मन्त्री से बात हुई है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के करीबी हैं  उन्होंने मुझसे कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ६ डिसम्बर के पहले ही अयोध्या मुद्दे पर कुछ करने वाले थे पर पांच राज्यों में चुनाव होने के कारण ऐसा नहीं हो सका। उक्त मन्त्री ने मुझे भरोसा दिलाया कि ११ दिसम्बर के बाद प्रधानमन्त्री मोदी के साथ चर्चा करते हुए राममन्दिर पर कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा।
रामभद्राचार्य ने कहा कि रामभक्तों को भाजपा की सरकार पर भरोसा रखना चाहिए। भाजपा की सरकार ही अयोध्या में शीघ्र राम मन्दिर बनवायेगी। उन्होंने आगे कहा कि ११ दिसम्बर तक आचार संहिता समाप्त होने के बाद  सरकार राम मन्दिर पर कोई बड़ी घोषणा करेगी अौर  12 जनवरी तक मंदिर निर्माण के लिए कोई न कोई ठोस निर्णय अवश्य ले लिया जाएगा  | प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश में राम मंदिर पर दिए गए बयान के बाद इसके निहितार्थ तलाशे जा रहे हैं। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने कांग्रेस पर मंदिर निर्माण में अड़चन डालने का आरोप लगाया था। निर्मोही अखाड़ा के रमेन्द्रपुरी जी ने कहा कि सभी दल कहते हैं राम मंदिर का निर्माण हो लेकिन सत्ता के दलाल वकील कहते हैं मंदिर की सुनवाई 2019 में की जाए | सुप्रीम कोर्ट के जज ने 3 मिनट की कोर्ट की सुनवाई में कहा कि   राम मंदिर सुनवाई  हमारी प्राथमिकता नहीं है  | सुप्रीम कोर्ट फैसला नहीं होने देना चाहती है, आज अच्छे दिनों के लिए सभी संत एक मंच पर आए हुए हैं अाज के दिन हमारी तीन जगहों पर धर्मसभा हो रही है,  अगर सुप्रीम कोर्ट अविलम्ब फैसला नहीं लेता है तो  9 दिसम्बर को दिल्ली का राम लीला मैदान में धर्मसभा होगी उन्होंने अोजस्वी स्वर में कहा कि “याचना नहीं अब रण होगा, संघर्ष बड़ा भीषण होगा ” जिस तरह ढांचा गिराया था वैसे मंदिर का निर्माण भी कर सकते हैं लेकिन कानून हाथ में लेना नहीं चाहते | वहीं श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत श्री नृत्य गोपाल दास जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से बुलाई गई धर्मसभा अपने आप में अद्वितीय है मंदिर निर्माण के लिए सभी संत महन्त एक मत में हैं मंदिर निर्माण के लिए निर्णय सरकार को जल्दी लेना चाहिए  केन्द्र में  व प्रदेश में दोनों जगहों पर भाजपा सरकार है इसलिए जनता की अभिलाषा व आस्था को देखते हुए जल्द से जल्द मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो यही प्रार्थना करते है | रंग महल के महंत श्री रामशरण दास जी ने विसाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामजन्मभूमि मंदिर निर्माण करोडों हिन्दुअों की आस्था का सवाल है हिन्दुअों की आस्था के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए  | अब समय आ गया है हिन्दू जाग गया है इसलिए केन्द्र की मोदी  जी व  प्रदेश की योगी सरकार राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए पहल करे अौर अविलम्ब मंदिर का निर्माण करे |  डॉ कृष्ण गोपाल जी ने कहा कि हम मंदिर निर्माण के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं, हमारो हिन्दू समाज का अपमान हुआ है हम यह बर्दाश्त नहीं करेंगे  | 
धर्मसभा में अाए हुए सभी राम भक्तों को अयोध्या की मिट्टी हाथ में लेकर  शपथ दिलाई गई  | , विराट धर्मसभा के आखिर में आये राम भक्तों ने अयोध्या की मिट्टी हाथ में लेकर राम जन्मभूमि पर विशाल राम मंदिर निर्माण की शपथ ली। कार्यक्रम में राम भक्तों को शपथ दिलाई गई कि हम इस संघर्ष को बेकार नहीं जाने देंगे। राम मंदिर निर्माण के लिए किसी भी कीमत पर आगे बढ़ेंगे। इससे पहले विहिप की धर्मसभा के लिए देर रात से ही अयोध्या में राम भक्तों का आना शुरू हो गया था। धूप चढ़ते-चढ़ते राम नगरी की सड़कें और गलियां राम भक्तों से खचाखच भर गईं।हीं विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय ने कहा कि राम मन्दिर के लिए हमें भूमि का बंटवारा मंजूर नहीं, सुन्नी वक्फ बोर्ड को अपना केस वापस लेना चाहिए, हमें पूरी की पूरी जमीन चाहिए। उन्होंने कहा कि अब मन्दिर मुद्दे पर कोई और सभा नहीं होगी, सीधे निर्माण प्रारम्भ होगा । विश्व हिंदू परिषद के इस विसाल कार्यक्रम में मुख्य रूप चार प्रांतो से राम भक्त आए हुए थे करीब 75 से 80 हजार की भीड़ का अनुमान लगाया जा रहा है  |  क्योंकि राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु 67888 लोगों ने राम लला के दर्शन किए जो कि अपने आप में एक दिन का आंकड़ा ज्यादा है  |
इस विसाल धर्मसभा में  जगदगुरु रामानन्दाचार्य रामभद्राचार्य जी, रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास जी, कमल नयन दास जी, भागवताचार्य जी, वासुदेवाचार्य जी, हंषदेवाचार्य जी,  सभा के अध्यक्ष परमानंद जी, रमेन्द्र पुरी जी  आचार्य सत्येन्द्र दास जी, महन्त सुरेश दास जी, रंग महल के महंत श्री रामशरण दास जी, निर्वाणी अखाड़ा के महन्त गौरीदास, राम किशोर दास जी, विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष चंपत राय जी, महेश मिश्रा, शाांता नन्द जी, राम विलास दास जी, हनुमान गढी के पुजारी रमेश दास जी, चौबुर्जी मंदिर के महंत बृज मोहन दास जी, शरद शर्मा, भाजपा अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, वैद्य राम प्रकाश पाण्डेय, भाजपा नेता पंडित बबलू मिश्र, सहित हजारों की संख्या में संत महन्तों ने धर्मसभा को सफलतापूर्वक संपन्न कराया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *