Home > राष्ट्रीय समाचार > ग्राम विकास संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में अल्पसंख्यक महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

ग्राम विकास संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में अल्पसंख्यक महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

के एस बिष्ट
लखनऊ/बरेली । ग्राम विकास संस्थान लखनऊ के तत्वाधान में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश के बरेली के ब्लॉक नवाबगंज के दयालपुरा में 25-25 महिलाओं के पांच बैच एवं सात बैच लखनऊ जनपद के मलिहाबाद ब्लाक में वसारत तरफदार के मोहम्मडन टोला समदा तालाब सय्यद बाडा एव ग्राम सिधौली में जिसमें अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के मॉड्यूल के अनुसार छ: दिवसीय प्रशिक्षण अल्पसंख्यक महिलाओं को दिया गया। ग्राम्य विकास संस्थान के सचिव भरत सिंह बिष्ट ने बताया कि प्रशिक्षण दिनांक 5 नवंबर 2020 से 30 दिसंबर 20:20 तक संचालित किया गया जिसमें महिलाओं को संदर्भ प्रशिक्षण सामग्री बुक्स आदि दी गई । जिसने महिलाओं को नेतृत्व कुशलताएं, शैक्षिक सशक्ति करण स्वच्छ भारत वित्तीय प्रणालियों जीवन कौशल महिलाओं के कानूनी अधिकार डिजिटल साक्षरता सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन के लिए पक्ष समर्थन कोविड-19 थे बचाओ विषयों पर कुल 125 महिलाओं को बरेली में और 175 महिलाओं को मलिहाबाद में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम से कुल 300 महिलाएं लाभाविन्त हुई । प्रशिक्षण समीना जैदी सनोवर जैदी पिक्चर मूवी जाफरी साबिया सुम्बुल जैदी ने दिया । प्रशिक्षण के दौरान विषय विशेषज्ञ के रूप में शाहनवाज अली तथा इं0 अहमद अजीज खाँ आरिफ बेगम एडवोकेट परवेज इनीफ, बबिता सक्सेना बैबी इरम तब्बसुम खातून नादरीन बानों समीरा खुदैजा बानू हेमा बिष्ट सुरेश कुमार वाहीदा रहमान सुबीना खातून डा0 अभिषेक त्रिपाठी एव डा0 प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे । कार्यक्रम में 300 महिलाओं को यात्रा भत्ता के रूप में 600.00 ( छः सौ मात्र ) प्रत्येक लाभार्थी को स्टाफण्ड दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान कोविड-19 के नियमो को फालो करते हुए उससे बचाव हेतु मास्क एव सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील भी की गई। कार्यक्रम के समापन में सचिव भरत सिंह बिष्ट ने अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बरेली एव लखनऊ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *