Home > स्थानीय समाचार > प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों के लिए ‘विशेष पंजीकरण अभियान’ शुरू

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों के लिए ‘विशेष पंजीकरण अभियान’ शुरू

आज और चलेगा अभियान, लाभार्थियों से शीघ्र पंजीकरण कराने की अपील
लखनऊ। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) में ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को लाभ देने के लिए जनपद में बृहस्पतिवार को विशेष पंजीकरण अभियान शुरू हुआ। अभियान का शुभारंभ मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर क्षेत्रीय माननीय विधायक जया देवी और अवन्ती बाई जिला महिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मधु गैरोला ने किया |
माननीय विधायक ने कहा कि महिलाओं के पोषण के लिए पीएमएमवीवाई योजना शुरू की गई थी, लेकिन इसमें बदलाव करते हुए कन्या जन्म प्रोत्साहन को भी जोडा गया है। अब दूसरी संतान कन्या होने पर भी लाभ दिया जा रहा है। जन प्रतिनिधियों ने अपील की इस अभियान का लाभ उठाएं और अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करवाएं | इसके लिए एएनएम और आशा दीदी से संपर्क करें |
अवन्तीबाई जिला महिला अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि महिला जितनी जल्दी अपना पंजीकरण करवा लेंगी उतनी जल्द ही वह सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पायेंगी | उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए जो भी आवश्यक दस्तावेज चाहिए वह जरूर दें और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि योजना का नाम लेकर कोई व्यक्ति फोन पर आपसे बैंक खाते का विवरण माँगता है तो कतई न दें क्योंकि विभाग से कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर आपसे इस तरह का विवरण नहीं मागेगा |
पीएमएमवीवाई के जिला समन्वयक ने अवन्तीबाई जिला महिला अस्पताल में उपस्थित महिलाओं को योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन हजार रुपये की पहली किस्त प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर और दो हजार रुपये की दूसरी किस्त बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने तथा बच्चे के टीकाकरण का पहला चक्र पूरा होने पर मिलेगी। दूसरी बार मां बनने पर और कन्या पैदा होने के पश्चात पेन्टा थर्ड का टीकाकरण पूर्ण होने पर पंजीकरण फॉर्म भरा जाएगा | इसके तहत छह हजार रुपये एक मुश्त दिये जाएंगे। यह राशि बालिकाओं के प्रति सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देने के लिए दी जाएगी। योजना के तहत मिलने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है।
उन्होंने बताया कि दूसरा बच्चा अगर कन्या है और कन्या का जन्म एक अप्रैल 2022 के बाद हुआ है तो उसका फॉर्म 31 दिसंबर 2023 तक भरा जा सकता है | उसके पश्चात फॉर्म अंतिम मासिक चक्र के 570 दिनों तक ही भरा जाएगा। इसी क्रम में ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गोसाईंगंज माल, काकोरी और शहरी सीएचसी इंदिरा नगर पर भी अभियान का शुभारंभ हुआ | दो दिवसीय विशेष पंजीकरण अभियान शुक्रवार को और चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *