Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > अपने साथियों के साथ सपा में शामिल हुए मसूद आलम खान

अपने साथियों के साथ सपा में शामिल हुए मसूद आलम खान

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। आखिरकार तमाम कयासों, चर्चाओं और आशंकाओं को आज उस समय पूर्णविराम लग गया, जब बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए गए दोनों दिग्गज नेता हजारों समर्थकों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। बताते चलें कि पिछले दिनों बसपा ने जिले के कद्दावर नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख व लोकसभा प्रत्याशी रहे मसूद आलम खान तथा पूर्व विधायक व कोआर्डिनेटर रमेश कुमार गौतम को अनुशासनहीनता एवं पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। दोनों नेताओं ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में ही यह संकेत दे दिया था कि वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। बाद में 26 दिसंबर तारीख भी तय हुई लेकिन अचानक इसमें परिवर्तन कर 29 दिसंबर कर दिया गया। तय हुआ कि 29 दिसम्बर को दोनों नेता भारी लाव-लश्कर के साथ लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर पार्टी प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समक्ष सदस्यता ग्रहण करेंगे। हालांकि, इस बीच सपा में शामिल होने को लेकर तारीखों में किए गए बदलाव के बाद राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हुईं, जिस पर आज पूर्णविराम लग गया। मसूद आलम खान व रमेश कुमार गौतम के नेतृत्व में देवीपाटन मण्डल के चारों जिलों से बड़ी संख्या में बसपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। वाहनों के भारी लाव लश्कर के साथ लखनऊ रवानगी हुई जहां समाजवादी पार्टी कार्यालय पर अखिलेश यादव की मौजूदगी में सभी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, एमएलसी महफूज खां सहित समाजवादी पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *