Home > राष्ट्रीय समाचार > सफल आयोजन की यादें छोड़ गया प्रीमियर लीग2018,फाइट क्लब ने जीता फाइनल मुकाबला

सफल आयोजन की यादें छोड़ गया प्रीमियर लीग2018,फाइट क्लब ने जीता फाइनल मुकाबला

रिपोर्टर इक़बाल
बलरामपुर।प्रीमियर लीग 2018 के फाइनल फाइट क्लब बलरामपुर और केबीएफ लखनऊ की टीम के बीच खेला गया जिसमे फाइट क्लब के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए फाइट क्लब बलरामपुर की टीम 5 विकेट पर 141 रन बना कर केबीएफ लखनऊ को 142 रन का लछ्य दिया।केबीएफ लखनऊ की टीम लछ्य का पीछा करते हुए ।पूरे ओवर भी नही खेल सकी और 120 रन पर ऑलआउट हो गई।और मैच को फाइट क्लब बलरामपुर की टीम ने 21 रन से जीत कर खिताब पर कब्जा कर लिया। नगर पालिका चैयरमैन प्रतिनिधि व समाजसेवी शाबान अली ने विजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी व अन्य इनाम देकर सम्मानित किया |वही उपविजेता टीम को युवा उद्योग वयापार मण्डल के पदाधिकारी समर जावेद ने ट्रॉफी व अन्य इनाम वितरित किये वही फाइट क्लब के धीरज सिंह मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।इस मैच में स्कोरिंग माजिद इब्राहिम खान,ओवैस मेकरानी, अमन खान और अंपायरिंग चंद्रप्रकाश और लाइक अंसारी ने किया।बलरामपुर प्रीमियर लीग 2018 का फाइनल जैसे ही 21 रनों से फाइट क्लब ने लखनऊ की केबीएफ को हराकर ट्राफी हाथो में ली वैसे ही आयोजनकर्ता मेहताब जमील और पूरे कमेटी सदस्यो में खुशी छा गयी और हो भी क्यों नही कैनवास बाल से हो रही इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन का तमगा पूरे बड़े परेड में उपस्थित दर्शको की तालियों,और आये हुए अतिथियों की तारीफों ने जो कर दिया था।

आयोजनकर्ता मेहताब जमील जो पिछले 4 से 5 सालो से इस टूर्नामेंट को कमेटी और अपने जुझारू सदस्यो के सहयोग से कराते आ रहे है हर साल कुछ नया करने की चाहत में इस बार बलरामपुर और शहर के बाहर रह रहे क्रिकेट प्रेमियों को भी यूट्यूब के माधयम से बड़ी खूबसूरती से जोड़ लिया और ये दिखा भी दिया कि अगर हौसले हो तो कैनवास जैसी बाल से भी ऐसा सफल आयोजन कराया जा सकता है।

इस पूरे टूर्नामेंट की विशेषता रही रश्मि सिंह के नेतृत्व में क्षमा,संतोषी,उपमा,लक्ष्मी, प्रीति,कंचन,सुधा,मुस्कान ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन आयोजन में भरपूर मेहनत और योगदान दिया।वही मो0सलमान का योगदान भी बेहतरीन रहा जो घायल होने के बावजूद मेहताब जमील के साथ सहयोग में लगे रहे वही इतने सुंदर आयोजन की तारीफ टूर्नामेंट कमेटी के संरक्षक राजा अग्रवाल, सिटी मांटेसरी स्कूल के प्रिन्सिपल के0पी0यादव,डॉ कय्यूम,डॉ जुबेर,सहित समस्त सदस्यो ने की व मेहताब जमील और टूर्नामेंट में सहयोग करने वाले सभी सदस्यों की तारीफ की

मेहताब जमील ने सीओ सिटी का भी शुक्रिया किया और कहा कि अपने बिजी शेड्यूल में समय निकाल कर जो कीमती वक़्त दिया उसके लिए धनयवाद,साथ ही महिला सुरक्षा कर्मियों और अन्य जवानों और स्टेडियम स्टाफ को भी धन्यवाद दिया मैच के बाद अतिथियों और टीम मैनजमेंट के हाथों से विनर और रनर टीम के साथ ही मैच मे अंपायर कॉमेंटेटर स्कोरर और सहयोगी को भी सम्मानित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *