Home > अवध क्षेत्र > राष्ट्रीय क्रीडा दिवस का आयोजन

राष्ट्रीय क्रीडा दिवस का आयोजन

हरिओम गुप्ता
कानपुर नगर।  आचाय्र नरेन्द्र देव नगर निगम महिला महाविधालय, हर्ष नगर में मेजर ध्यानचंद जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय क्रीडा दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा तथा अपर नगर आयुक्त प्रथम अमृत लाल बिन्द विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त ने गुब्बारे उडाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल सहयोग सद्भावना एवं एकता की शिक्षा देते है व हमारे अन्दर शक्ति व जोश का संचार करते है। अपर नगर आयुक्त ने छात्राओं का उत्साह व प्रदर्शन की प्रशन्सा करते हुए उनके उननत भविष्य की कामना की। प्रचार्या डा0 वोहरा ने कहा हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यारचंदजी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है। हम आशा, विश्वास, संयम नियम, सतत् साधना व लगने से जीवन के लक्ष्य को हासिल कर सकते है। क्रीडा समिति प्रभारी डा0 प्रियंका सिंह ने ध्यानचंद का जीवन परिचयर प्रस्तुत किया। छात्रा अनुप्रिया कुशवाहा ने उनके जीवन व कृतित्व पर प्रकाष डाला। क्रीड में 100 मी0 दौड में ज्योति मिश्रा ने प्रथम, कोमल कटियार ने द्वितीय व दीप्ति झा ने तृतीय स्थानप्रापत किया। कबडउी में सरोजनी टीम विजेता व पदमिनि टीम उपविजेता रही। नगर आयुक्त ने विजेता छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन डा0 प्रियंका सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डा0 अंजिता सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *