Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जनपद गोण्डा के डीएम जेबी सिंह ने शिक्षा सत्र 2018-19 के लिए दिखाई हरी झंडी

जनपद गोण्डा के डीएम जेबी सिंह ने शिक्षा सत्र 2018-19 के लिए दिखाई हरी झंडी

जनपद गोण्डा के डीएम जे०बी० सिंह ने प्राथमिक विद्यालयों में दाखिले करवाने के लिए किया अपील

p

गोण्डा:- जिले में बुधवार को शिक्षा सत्र 2018-19 के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत जनपद स्तरीय स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ हो गया। जिलाधिकारी जे०बी० सिंह, विधायक तरबगंज प्रेमनरायण पाण्डेय, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह व सीडीओ दिव्या मित्तल ने स्कूल चलो अभियान का शुभारम्भ किया। अभियान का आगाज नगर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज परिसर से हुआ।

अभियान का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा सरस्वती वन्दना से हुआ। जिलाधिकारी, सीडीओ व जनप्रतिनिधियों ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर जिलाधिकरी, विधायक तरबगंज प्रेमनरायण पाण्डेय, विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह व सीडीओ दिव्या मित्तल ने बेसिक शिक्षा के बच्चों को शुभकामनाएं दी। रैली रवाना करने से पूर्व सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों तथा बच्चों ने जेई एई जैसी गम्भीर बीमारी से बचाव तथा स्वच्छता अपनाने की शपथ ली। जिलाधिकारी जेबी सिंह ने अभिभावकों से अपील की है कि वे सब प्राथमिक विद्यालयों में अपने बच्चों का दाखिला कराएं। अध्यापकों से अपील किया कि वे सब प्राथमिक विद्यालयों में बेहतर शैक्षिक वातावरण बनाएं जिससे लोग अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराने के लिए प्रेरित हों। बीएसए संतोषदेव कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्कूल चलो अभियान का जनपद स्तर पर शुभारम्भ हो रहा है और यह अभियान 30 अप्रैल तक पूरे जिले में चलेगा। अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों को स्कूल बैग व पाठ््य सामग्री प्रदान की गई।

अभियान के शुभारम्भ के अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट पीडी गुप्ता, एसडीएम सदर अमरेश मौर्य, सीओ सिटी भरत यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक एस0पी0 त्रिपाठी, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अशोक सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंत्री अशोक पाण्डेय, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान राजेश सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता विनोद जायसवाल, जिला स्काउट मास्टर ओम शंकर यादव, सीबी सिंह, मेजर जगत नरायन सिंह, राम नगीना यादव, एओ रमेशचन्द्र चैबे, स्वयं प्रकाश शुक्ला, गंगा प्रसाद मिश्र, विधायक सदर प्रतिनिधि अजय सिंह, एडवोकेट बसन्त शुक्ला, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारीगण व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मोहममद इरफान मोईन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *