Home > पूर्वी उ०प्र० > जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक बेल्थरा रोड़

जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए किया जागरूक बेल्थरा रोड़

बेल्थरा रोड( बलिया)- स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभाअवायाँ  में जिलाधिकारी बलिया ने चौपाल लगाकर लोगों को बाबत दी जानकारी चौपाल में जिला अधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि खुले से शौच मुक्त के लिए सभी लोग अपना अपना शौचालय बनवा लें मेरे पास इस कार्य के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध है ।और उसका निर्माण स्वयं करें गड्ढा 4 फुट से कम नहीं होना चाहिए दुगड्डा 4 गुने 5 फुट का होना चाहिए शौचालयji निर्माण के लिए ₹12000 सरकारी अनुदान दिया जा रहा है 2 अक्टूबर तक जनपद के हर गांव को स्वच्छता अभियान से मुक्ति दिलाने का जिला अधिकारी ने संकल्प लिया साथ ही लोगों से बताया गया कि कोई भी कर्मचारी यादगारी इसके एवज में पैसा मांगता है तो आप लोग मुझे फोन करें या स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय से संपर्क करें मैं कार्रवाई करूंगा साथ ही गांव में जाकर खुदे हुए गड्ढे का निरीक्षण किया जिला अधिकारी भवानी सिंह खग रावत उप जिलाधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार चौधरी खंड विकास अधिकारी पी एन त्रिपाठी ग्राम प्रधान मनसा देवी ग्राम विकास अधिकारी अनिल एस कुमार तहसीलदार व ग्रामीणों में रामअवतार राम जितेंद्र कुमार जय राम वह सभी ग्रामवासी बैठक में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *