Home > राष्ट्रीय समाचार > लखनऊ के दो युवको की मोहान की सई नदी मे डूब कर दर्दनाक मौेत

लखनऊ के दो युवको की मोहान की सई नदी मे डूब कर दर्दनाक मौेत

मौज मस्ती करने गए थे चार दोस्त दो को पुलिस ने लिया हिरासत मे
जवान बच्चो की मौत की खबर से पूरे मोहल्ले मे कोहराम
लखनऊ। अपने दो दोस्तो के साथ मोहान सई नदी मे नहाने गए दो लखनऊ के सआदतगंज क्षेत्र के रहने वाले दो युवको की नदी मे डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो बच गए युवको की नदी मे डूबने की सूचना जब उनके मेहल्ले पहुॅची तो वहाँ कोहराम मच गया परिजन दुखद खबर सुन कर घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। नदी मे दो युवको के डूबने की सूचना के बाद इन्स्पेक्टर हसनगंज धर्मवीर सिंह मौके पर पहुॅचे और नदी मे डूबे युवको की तलाश गोताखोरो की मदद से शुरू करवाई कई घंटो की मशक्कत के बाद गोता खोरो ने शवो के नदी से बाहर निकाल तो पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इन्स्पेक्टर हसनगंज ने बताया कि युवको को तैरना नही आता था जब ये चार युवक नदी मे उतरने की कोशिश कर रहे थे तब वहंा पास बने जालेश्वर मंदिर के पुजारी खूब चन्द ने युवको को नदी मे उतरने से मना किया था लेकिन युवक नही माने और हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार राज मिस्त्री का काम करने वाले भय्या लाल यादव आपने परिवार के साथ लखनऊ के सआदतगंज थाना क्षेत्र मे भुईयन देवी मंदिर के पास रहते है। उनका 19 वर्षीय बेटा अंकुश यादव काली चरण कालेज मे इन्टर की पढ़ाई कर रहा था। अंकुश सोमवार को यही रहने वाले राम कुमार कन्नौजिया के पुत्र विशाल कुमार कन्नौजिया महेश के पुत्र शानू और राजेश के पुत्र अखिलेश के साथ उन्नाव जिले के मोहान सई नदी मे नहाने के लिए दोपहर मे गए था। शाम करीब 6 बजे हसनगंज से किसी ने अंकुश के पड़ोसी सर्वेश के घर फोन कर बताया कि दो युवक नदी मे डूब गए है। दुखद खबर मोहल्ले मे पहुॅचते ही वहंा कोहराम मच गया दोनो परिवारो मे मातम पसर गया परिवार और मोहल्ले के तमाम लोग तुरन्त ही दुघर्टना स्थल पहुॅचे तो पुलिस वहा पहले से ही मौजूद थी। वहंा पता चला कि अकंुश यादव और विशाल कन्नौजिया नदी मे डूब गए है डूबनेे से बचे उनके दो दोस्तो शानू और अखिलेश को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया। नदी मे डूबे विशाल कन्नौजिया के मामा पार्षद मोनू कन्नौजिया ने कानपुर से गोता खोरो को बुला कर नदी मे डूबे दोनो युवको की तलाश शुरू करवाई तो गोता खोरो ने कुछ घंटो की मशक्कत के बाद पानी से लबालब भरी सई नदी से अंकुश यादव और विशाल कन्नौजिया के शवो को बाहर निकाल कर पुलिस को सौप दिया। इन्स्पेक्टर हसनगंज धर्मवीर सिंह ने बताया कि पूछताछ मे शानू और अखिलेश ने बताया कि हम चारो दोस्त यहंा मौज मस्ती करने आए थे और उन्हे नदी मे ठीक से तैरना भी नही आता था इन्स्पेक्टर ने बताया कि जिस समय ये चारो युवक नदी मे उतरते हुए लड़खड़ा रहे थे उस समय वहंा पास मे मौजूद जालेश्वर मंदिर के पुजारी खूब चन्द ने चारो युवको के न सिर्फ नदी मे उतरने से मना किया बल्कि डांटा भी था लेकिन ये लोग नही माने और ये हादसा हो गया उन्होने बताया कि शानू और अखिलेश से पूछताछ की जा रही है। मृतक विशाल कन्नौजिया के पिता राम कुमार कन्नौजिया ओमान मे नौकरी करते है। एक बहन और एक भाई है मृतक अकंशु यादव के दो भाई और एक बहन है। विशाल और अंकुश की मौत की खबर से सिर्फ उनके घरो मे ही नही बल्कि पूरे मोहल्ले मे मातम का माहौल है। दो मोटर साईकिलो पर सार होकर मोहान सई नदी मे नहा कर मौज मस्ती करने गए चारो युवको की उम्र 19 से 20 वर्ष की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *