Home > अन्तर्राष्ट्रीय समाचार > किसान इन्टरकालेज के प्रांगण में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुवा सुभारम्भ

किसान इन्टरकालेज के प्रांगण में दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुवा सुभारम्भ

मोहम्मद खालिद

खोड़ारे गोण्डा |किसान इंटर कॉलेज पिपरा इस्माइल गोण्डा के खेल प्रांगण में दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने फीता काटकर पहली कुश्ती अयोध्या के पहलवान नागेंद्र दास व हरियाणा के पहलवान गुरदयाल का हाथ मिलाकर किया जिसमे बाबा नागेंद्र दास ने विजय प्राप्त किया।इसके बाद दंगल में सलमान मरैला गोंडा व सुदामा के बीच हुआ जिसमें सुदामा पहलवान विजेता रहे। इसी क्रम में पहलवान महावीर थापा नेपाल व संदीप पहलवान राजस्थान के बीच हुई कुशती में महावीर थापा ने विजयश्री हासिल किया। राहुल पाण्डेय हरिद्वार व भूरा पहलवान कानपुर के बीच कुश्ती में मुकाबला बराबर पर रहा। मोनू पहलवान राजस्थान गंगानगर तथा मोहम्मद गनी कलियर शरीफ के बीच हुई कुश्ती में मोहम्मद गनी विजयी रहे। बग्गा पहलवान पंजाब व प्रदीप पहलवान हरियाणा के बीच भी कुश्ती बराबर रही। नागेंद्र दास की दूसरी कुश्ती मनोज पहलवान गंगानगर राजस्थान के बीच हुई जिसमें तगड़ी पटकनी देते हुए नागेंद्र दास ने मनोज पहलवान को चित कर दिया। कुश्ती दंगल के आयोजक बिंदेश्वर प्रताप सिंह छोटे राजा व कार्यक्रम की ,अध्यक्षता राम अवतार सिंह प्रधान व जल बहादुर प्रधान व संरक्षक तनिष्क प्रताप सिंह प्रबन्धक किसान इंटर कॉलेज के द्वारा दंगल प्रतियोगिता कराई जा रही है ।इस अवसर पर थाना प्रभारी श्याम बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज सत्येंद्र वर्मा,विक्रम बर्मा, शकील अहमद, रमजान , इरफान, पुलिस फोर्स के सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र राय, सुखराम यादव व अन्य पुलिसकर्मी के साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य से शेषमणि त्रिपाठी, हरिराम यादव ,रवींद्रनाथ मौर्य, धनंजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, रूद्रेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सिंह, राहुल पाण्डेय ,राज नारायण गुप्ता, आर पी सिंह सहित अधिकांश गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे खेल प्रांगण में हजारो की संख्या में दर्शक गण पहलवानो को तालियों की गण गणाहट से प्रोत्साहित करते दिखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *