Home > राष्ट्रीय समाचार > बोर्ड की कापियां क्षेत्रीय कार्यालय भेजने में नही लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी

बोर्ड की कापियां क्षेत्रीय कार्यालय भेजने में नही लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी

लखनऊ। बोर्ड की कॉपियों के बंडल को क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने में शिक्षकों की ड्यूटी अब नहीं लगेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने निर्देश जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने डीआईओएस को पत्र भेजकर कहा है कि मूल्यांकन केंद्र से मूल्यांकन के बाद कॉपियों के बंडल को क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी न लगाई जाए। सिर्फ शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की ही ड्यूटी लगाई जाए। शिक्षक संघों के मूल्यांकन बहिष्कार जारी रखने के निर्णय के बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने शिक्षकों से मूल्यांकन में सहयोग की अपील जारी की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मूल्यांकन बहिष्कार के कारण परिणाम प्रभावित होगा। इससे लाखों छात्रों का हित प्रभावित होगा।बोर्ड की कॉपियों के बंडल को क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजने में शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *