Home > राष्ट्रीय समाचार > भारत रक्षा मंच ने वीर अभिनंदन को वीरता चक्र देने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भारत रक्षा मंच ने वीर अभिनंदन को वीरता चक्र देने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पूरा देश  में जिस तरह से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का उसकी बहादुरी का वंदन कर रहा है उसी कड़ी में भारत रक्षा मंच के जिलाध्यक्ष अजय द्विवेदी व राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ डीडी मिश्रा की अगुवाई में भारत के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम वीर अभिनंदन वर्तमान विंग कमांडर को वीरता चक्र दिलाए जाने बाबत कलेक्टर अनुराग चौधरी को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि जिस विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान की धरती पर पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F 16 को क्रैश किया और पकड़े जाने पर देश की कोई भी आंतरिक जानकारी पाकिस्तानी सैनिकों को नहीं दिया उसकी बहादुरी यह दर्शाता है  की देश मे ऐसे वीर योद्धा की कोई कमी नही यही नहीं भारत रक्षा मंच ने बांग्लादेशी घुसपैठ ,जनसंख्या नियंत्रण में बृद्धि, अन्य सभी तरह की  घुसपैठ आदि को देस में रोका जाय देश में इस तरह के कदम को रोका  जाना अत्यंत आवश्यक  है।विंग कमांडर ने तालाब में सारे डॉक्यूमेंट फेक दिये और कुछ निगल लिये ताकि पाकिस्तान आर्मी को कोई सबूत हाथ न लगे यह उनकी बेबाकी को दर्शाता है कलेक्टर अनुराग चौधरी ने भारत रक्षा मंच के सभी पदाधिकारियों के इस पहल को सराहा और कहा कि आपलोगो ने अच्छी पहल की है भारत रक्षा मंच ने कलेक्टर अनुराग चौधरी के माध्यम से अभिनंदन वर्तमान को उनकी इस बेबाकी और वीरता को सही मायने में यदि सम्मान देना है तो भारत सरकार उनको वीर चक्र देकर करें इस अवसर पर भारत रक्षा मंच के जिला अध्यक्ष अजय द्विवेदी राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ डीडी मिश्रा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी,मनोज श्रीवास्तव युवा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेश बराठे मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक अजय सिंह बघेल विधि प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष रेणु पुरी महिला प्रकोष्ठ की संयोजक सावित्री प्रजापति कार्तिक अमित पांडे जी  रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *