Home > पूर्वी उ०प्र० > पत्रकार मोहम्मद फ़ैसल फ़रीदी को मिला एवॉर्ड।अथितियों नें सम्मानित पत्रकार की पत्रकारिता सराहना की

पत्रकार मोहम्मद फ़ैसल फ़रीदी को मिला एवॉर्ड।अथितियों नें सम्मानित पत्रकार की पत्रकारिता सराहना की

इकबाल खान
बलरामपुर ।आज के दौर में जब पत्रकारिता का स्तर कुछ इस तरह गिरता जा रहा है कि अब जनता भी पत्रकारों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाने लगी है ऎसे समय में दैनिक इंकिलाब के संवाददाता मोहम्मद फ़ैसल फरीदी की पत्रकारिता पर आज भी लोगों का विश्वास बना हुआ है इसकी एक वजह यह भी है कि इंकिलाब ही एक ऎसा समाचार पत्र है जिसने हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता को बनाए रखने का क़ाबिले तारीफ़ काम किया है हम दैनिक इंकिलाब की पूरी टीम को मुबारकबाद पेश करते हैं।
यह बातें मदरसतुल हुदा सोसाइटी मुस्तफ़ा नगर,जनकपुर जरवालरोड तुलसीपुर के बैनर तले आयोजित शिक्षा जागरूकता सम्मेलन के अवसर पर सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए आयोजक निसार अहमद खान नें कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुप्रीमकोर्ट के अधिवक्ता ज़ेड के फैज़ान नें अपने सम्बोधन में पत्रकारिता के गिरते स्तर पर जहाँ चिंता व्यक्त की वहीं दैनिक इंकिलाब की पूरी टीम मुख्य रूप से इंकिलाब संवाददाता मोहम्मद फ़ैसल फरीदी की निष्पक्ष पत्रकारिता की सराहना भी की। निसार अहमद खान नें अपने स्वर्गीय पिता श्री अनवार अहमद खान के नाम से एक एवॉर्ड भी पत्रकार मोहम्मद फ़ैसल फ़रीदी को देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर सरसय्यद अहमद खान के जीवन पर आधारित सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें कई वक्ताओं नें उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षा के महत्व पर भी रौशनी डाली इसके अलावा समाज को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की भी बात कही। शायर डॉक्टर अफ़रोज़ तालिब नें पत्रकार फ़ैसल फरीदी की पत्रकारिता और उनके जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को भी लोगों से साझा किया।इसी क्रम में बेकल उत्साही एवॉर्ड जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली के रिसर्च स्कॉलर हबीबुर्रहमान को दिया गया। ब्लॉक प्रमुख शफ़ीक़ अहमद खान, मोहम्मद अय्यूब उर्फ़ शब्बू खान, शफ़ीक़ अख़्तर, युवा नेता हारून आदि अथितियों नें शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए निसार अहमद खान की ओर से किए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें मुबारकबाद पेश की।
शिक्षा जागरूकता सम्मेलन के अवसर पर इस्लामियात, प्रारंभिक इंग्लिश और सामान्यज्ञान पर आधारित क्विज़ मुक़ाबला भी कराया गया जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न मदरसों और विद्यालय के छात्र छात्राओं नें हिस्सा लिया।प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली टीम को जहाँ विशेष पुरुस्कार दिया गया वहीं भाग लेने वाले सभी बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई के लिए उन्हें मैडल आदि पुरुस्कार अतिथियों के द्वारा दिलाए गए। अंत में स्वर्गीय फ़िदा मोहम्मद खान की याद में शोक सभा भी आयोजित हुई जिसमें लोगों नें उनके राजनीतिक समाजिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रधांजलि अर्पित की।मौलाना रियाज़ अहमद मोहम्मदी और निसार अहमद खान नें अथितियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद नज़र आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *