Home > राष्ट्रीय समाचार > केन्द्र और प्रदेश सरकार के द्वारा बेहतर सुशासन की संकल्पना पूरी हो रही है-ऋषिकेश उपाध्याय अशिक्षित होना सबसे बड़ा कंलक-प्रो0 मनोज दीक्षित

केन्द्र और प्रदेश सरकार के द्वारा बेहतर सुशासन की संकल्पना पूरी हो रही है-ऋषिकेश उपाध्याय अशिक्षित होना सबसे बड़ा कंलक-प्रो0 मनोज दीक्षित

 अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद। उ0प्र0 सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में ‘‘एक साल नई मिसाल‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित गोष्ठी, प्रदर्शनी एवं मेले के दूसरे दिन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ऋषिकेश उपाध्याय महापौर अयोध्या व प्रो0 मनोज दीक्षित, कुलपति डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय फैजाबाद ने माँं सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
  गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार के द्वारा ़ बेहतर सुशासन की संकल्पना पूरी हो रही है, सरकार ने सर्वप्रथम भ्रष्टाचार को रोकने का कार्य किया है। सरकार आपकी उन्नति के लिये निरन्तर प्रयत्नशील है, राजस्व विभाग में खतौनी आदि कम्प्यूटरीकृत होने से किसी को लेखपाल के पास दौड़ना नही पड़ेगा। वर्तमान सरकार ने परीक्षाओं में नकल के माध्यम से होने वाले भ्रष्टाचार को रोका है, लोक निर्माण विभाग ने भी पारदर्शिता लाने का कार्य किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये कुलपति प्रो0 दीक्षित ने कहा कि एक वर्ष पूर्व बहुत ही कठिन स्थिति थी, क्या यह राज्य आगे बढ़ पायेगा, क्या इस राज्य के अन्दर और विकास हो पायेगा, पढ़ाई लिखाई हो पायेगी, क्या इस राज्य नकल मुक्त परीक्षा होगी, हमारी आगे आने वाली पीढ़ी गर्व के साथ कह सकेंगी हम इसी प्रदेश के वासी व नागरिक है। यह सब बहुत ही कठिन सवाल थे। उन्होेने कहा कि विश्व विद्यालय की गरिमा और सुचिता को लाने की जो कोशिश हमने की है उसी गरिमा और सुचिता को लाने का प्रयास सरकार कर रही है। अगले वर्ष जब हम मिले तो हमारे सामने कुछ नई उपलब्ध्यिां हो इसी लिये यह वर्षगांठ मनाई जाती है। उन्होनें कहा कि हमारे कुछ बच्चें स्कूल नही जा रहे है, अगले वर्ष जब हम मिले तो यह उपलब्धि हो कि हमारे शत-प्रतिशत बच्चे स्कूल जा रहे है। उन्होने कहा कि अशिक्षित होना सबसे बड़ा कंलक है। प्रण करें कि अगले वर्ष हम हमारा जिला शत-प्रतिशत साक्षर हो। उन्होने कहा कि हरियाणा राज्य शत-प्रतिशत साक्षर हुआ उसी तर्ज पर हमें भी प्रदेश को शत-प्रतिशत साक्षर करने के लिये कार्य करना होगा।
 
 गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने वर्तमान सरकार की एक साल के कार्याे की मिसाल को बताते हुये कहा कि सरकार की मंशा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सबके सर पर छत देने की है, जिनके सर पर छत नही है उनको छत अवश्य मिलेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से 14219 लाभार्थी लाभान्वित हुये हैं तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहर) के द्वारा 2800 शहरी गरीबो का चयन किया गया है, उन्हें आवास दिया जायेगा, जिनमें से 400 लाभार्थी को प्रमाण-पत्र वितरित किया जा चुका है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना द्वारा 17 लाख लाभार्थी डी0बी0टी0 से लाभान्वित हो रहे है। पेंशन योजनायें आनलाइन हो  गयी है, इससे आपके मोबाइल पर सारी खबर आती रहेगी। जिससे भ्रष्टाचार को पूरी तरह से समाप्त किया। धात्री महिलाओं को तीन किश्तो में पांच हजार रूपये मिलेगें। उन्होने कहा कि यह सभी योजनायें तभी सफल होगीं जब उसमें आपकी भागीदारी और सहभागिता होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि फैजाबाद जनपद में 835 ग्राम पंचायतो में 1285 राजस्व गांव है। जिसमें से अबतक कुल 133 ग्रामों को खुले से शौच मुक्त हुये हैै। जो कि बहुत कम है। जिलाधिकारी ने जिनके नाम सूची में है उनको शौचालय का पैसा अवश्य मिलेगा, जिनके पास पैसा है वह अभी से शौचालय निर्माण प्रारम्भ कर लें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जे0ई0/ए0ई0एस0 के रोकथाम के लिये 02 अपै्रल से 16 अपै्रल 2018 तक जनपद में अभियान चलेगा, जिसमें प्रचार-प्रसार और टीकाकरण का कार्य स्वास्थ्य कर्मी करेगें, इस बीमारी से 15 वर्ष तक बच्चे अधिक प्रभावी होते है। उन्होनें सभी लोगो से अपील की कि इसमें सहयोग करें और सभी लोग टीकाकरण करायें। कार्यक्रम मंे ग्राम सभा ददेरा के प्रधान प्रतिनिधि ने अपने अनुभव को साक्षा करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री आवास एवं स्वच्छ भारत मिशन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। ददेरा में 26 आवास बनें है 395 एम0आई0एस0 हुआ है अबतक 300 शौचालय बन गया है। जनपद के 835 ग्राम पंचायतो में से ग्राम पंचायत ददेरा को प्रथम स्थान मिला है। 36 लाख 36 हजार रू0  अबतक ग्राम व्यय हुआ है।  उन्होनें परियोजना निदेशक और मुख्य विकास अधिकारी को ग्राम में विकास योजनाओं के सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अन्त मे मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने वहां उपस्थित ग्राम प्रधानो, ग्राम सचिव, लाभार्थियों, जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम आसावरी, प्रतिमा यादव एण्ड पार्टी और अवधी लोक समूह सांस्कृतिक दलो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का बेहतर संचालन एस0ओ0 सी0 वीडी पाण्डेय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक ए0के0 मिश्र, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह,  सहित अन्य गणमान्य नागरिक व अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *