Home > राष्ट्रीय समाचार > बलरामपुर में लागू हुई ई कुबेर प्रणाली,जिलाधिकारी ने किया शुरुआत–संदीप सक्सेना

बलरामपुर में लागू हुई ई कुबेर प्रणाली,जिलाधिकारी ने किया शुरुआत–संदीप सक्सेना

बलरामपुर | ई कुबेर प्रणाली का जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने वरिष्ठ कोषाधिकारी के कमरे में प्रथम ई ट्रांजिक्शन कर आज से जनपद में इसका शुभारंभ किया,वरिष्ठ कोषाधिकारी आर0बी0 सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण आहरण वितरण का कार्य अब आर0बी0 आई0 कि वेबसाइट से होगा और भारतीय स्टेट बैंक की साइट से नही होगा,इस प्रणाली का सबसे ज्यादा फायदा भारतीय स्टेट बैंक को कमीशन/चार्ज के रूप में जो धनराशि दी जाती थी | उसकी बचत होगी,और इस बची धनराशि को सरकार जनता के विकास कार्यो में खर्च कर सकेगी,वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया कि पुरानी प्रणाली में विभाग द्वारा किसी लाभार्थी का अकाउंट नम्बर गलत हो जाने के कारण वह पैसा बैंक में ही पड़ा रहता था और लाभार्थी को चक्कर लगाना पड़ता था।ई कुबेर लागू होने से गलत ट्रांजिशन होने पर लाभार्थी का पैसा ट्रेजरी में ही रहेगा जो कि दुबारा बिल बनाकर दिया जा सकता है।इस प्रणाली के लागू होने पर विभाग या ट्रेजरी द्वारा किसी भी बेनिफिशरी को दोहरा भुगतान होने की संभावना नही है।अब आहरण वितरण अधिकारी लाभार्थी का बैंक खाता,आई एफ एस सिकोड़ की अनिवार्य रूप से जांच कर आहरण वितरण अधिकारी पोर्टल के द्वारा ही बिल तैयार कराकर भुगतान विवरण सहित कोषागार में प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल,वरिष्ठ कोषाधिकारी आर बी सिंह,एटीओ राजीव कनोजिया,मनीष जायसवाल,दिनेश कुमार यादव व अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *