Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम में पंजीकृत सत्रह वरवधू ने सात फेरे लेकर साथ साथ जीने मरने की कसमें खाई

सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम में पंजीकृत सत्रह वरवधू ने सात फेरे लेकर साथ साथ जीने मरने की कसमें खाई

मोहम्मद खालिद
खोडारे गोण्डा:समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खण्ड बभनजोत के प्रांगण में समाजकल्याण अधिकारी अंजनी कुमार की उपस्थिति में बिकास खण्ड छपिया और बभनजोत में सत्रह जोड़े वर वधू को धार्मिक मंत्रोउच्चार के साथ फेरे लेकर साथ साथ रहने की कसमें खाई । मंगलवार को विकास खण्ड बभनजोत के प्रांगण में समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विबाह कार्यक्रम का आयोजन आयोजक खण्ड विकास अधिकारी बभनजोत सर्वेश कुमार की व समाज कल्याण अधिकारी गोण्डा अंजनी कुमार के नेतृत्व में नीतू संग राजेन्द्र कुमार,सीमा अमन, पूजा बिरजू, कमलेश देवी जगत राम,बसन्ता महेश कुमार ,गायत्री देवी मुकेश कुमार ,तरुलीम निशा मो0 सफीक,तर बुन निशा शाह मो0 अफरोज संगवसीम सबनम मुस्ताक अली सहित सत्रह जोड़े जिसमे तेरह जोड़े हिन्दू रीति रिवाज तथा छ जोड़े मुस्लिम रीति रिवाज के द्वारा साथ साथ रहने की कसमें खा कर सात फेरे लिए ।

विकास खण्ड प्राँगण में आयोजक द्वारा विवाह स्थल को पंडाल लगाकर सजाया गया था और वर वधु के बैठने की भी व्यवस्था समुचित रूप से किया गया था सामाजिक सहयोग के रूप में सहायक अध्यापक रबिन्द्र प्रसाद मौर्या ने प्रेस व मिष्ठान देकर वर वधु को आशीर्वाद दिया तो विधायक गौरा के द्वारा भेजे गये प्रतिनिधि के रूप में सहायक अध्यापक कप्तान श्रीवास्तव ने आभूषण देकर वर वधु को आशीर्वाद दिया तथा खण्ड विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा दिये गए सामानों को देकर वर वधू को आशीर्वाद देकर आए हुए परिजन व सहयोग के रूप में गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया तथा उनके द्वारा सम्बोधन में कहा गया कि यह माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संचालित सामूहिक विवाह एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत बाइस जोड़ियों का पंजीकरण हुवा था जिसमे सत्रह जोड़ी वर वधू इस विवाह में समल्लित हुए है शेष कुछ कारण बस नही उपस्थित हो पाए है । कार्यक्रम का संचालन कप्तान श्रीवास्तव ने किया इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख डॉ0 ओमप्रकाश सिंह ,पूर्व प्रधानाचार्य अयोध्या प्रसाद शुक्ला,एस पी यादव ,डॉ अब्दुल सलाम, आनन्द मिश्रा,सोहरत वर्मा,बनारसी लाल वर्मा,रमजान ,मो अमीन ,मो0 जैद सहित अधिकांश गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *