Home > राष्ट्रीय समाचार > योगी सरकार ने जारी किया 2020 की अवकाश की लिस्ट, इस बार मिलेंगी जमकर छुट्टियां

योगी सरकार ने जारी किया 2020 की अवकाश की लिस्ट, इस बार मिलेंगी जमकर छुट्टियां

लखनऊ | यूपी सरकार ने नये साल के सार्वजनिक एवं ऐच्छिक अवकाश जारी कर दिए हैं। जारी कलैंडर के मुताबिक अगले साल राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ शिक्षकों और शिक्षणेतर कर्मचारियों के लिए अगले वर्ष 24 सार्वजनिक और 29 ऐच्छिक अवकाश होंगे। इस बार होली पर कर्मचारियों को लगातार चार दिन की छुट्टी मिलेगी। 9 मार्च सोमवार को होलिका दहन और 10 मार्च मंगलवार को होली की छुट्टी है। इससे पहले 7 मार्च को शनिवार और 8 मार्च को रविवार को राजकीय अवकाश होने से कर्मचारियों को लगातार चार दिन की छुट्टी मिलेगी। अप्रैल का दूसरा सप्ताह भी कर्मचारियों को फीलगुड कराएगा। 6 अप्रैल सोमवार को महावीर जयंती की छुट्टी होगी। 10 अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे की छुट्टी फिर शनिवार और रविवार अवकाश रहेगा। सोमवार को दफ्तर जाने के बाद मंगलवार 14 अप्रैल को फिर डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती की छुट्टी मिलेगी। 25 मई सोमवार को ईद-उल-फितर का अवकाश रहेगा। इससे पहले 23 मई शनिवार और 24 मई रविवार को छुट्टी रहेगी। इसी तरह 3 अगस्त सोमवार को रक्षा बंधन की छुट्टी रहेगी और उससे पहले 1 अगस्त शनिवार और 2 अगस्त रविवार को भी अवकाश रहेगा। इसी तरह 2 अक्तूबर शुक्रवार को गांधी जयंती पर लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलेगी। बारावफात व क्रिसमस पर भी कर्मचारियों को तीन-तीन दिन की छुट्टी मिलेगी।2020 में आठ सार्वजनिक अवकाश शनिवार और रविवार को होंगे। हालांकि 2019 की तुलना में 2020 में एक सार्वजनिक अवकाश ज्यादा है। 2019 में 23 सार्वजनिक अवकाश थे। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस रविवार के दिन होगा, 1 अगस्त को बकरीद शनिवार को होगी। 15 अगस्त भी शनिवार को पड़ रहा है। 30 अगस्त को मोहर्रम भी रविवार को होगा। 24 अक्तूबर को महानवमी शनिवार और 25 अक्तूबर को दशहरा रविवार है। 14 नवंबर (बाल दिवस) शनिवार को दीपावली और 15 नवंबर रविवार को गोवर्धन पूजा की छुट्टी होगी। सरकार ने गुरु गोविंद सिंह जयंती 2 जनवरी और गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस 19 दिसंबर को कार्यकारी आदेशों के तहत होने वाले अवकाशों की सूची में रखा है। प्रदेश सरकार इन महापुरुषों की जयंती व शहीद दिवस पर अवकाश घोषित कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *