Home > राष्ट्रीय समाचार > एबीवीपी को पछाड़कर एनएसयूआई छात्र संगठन कॉलेज में लहराया अपना परचम मनाया जोश ए जश्न

एबीवीपी को पछाड़कर एनएसयूआई छात्र संगठन कॉलेज में लहराया अपना परचम मनाया जोश ए जश्न

*अवध की आवाज।सिंगरौली।*
सिंगरौली | सिंगरौली जिले के बैढन डिग्री कॉलेज स्वर्गीय राज नारायण सिंह स्मृति महाविद्यालय में चुनाव परिणाम सामने आया सुबह से ही आज कॉलेज में नजारा कुछ अलग सा दिखा सभी छात्र संगठन के लोग सुबह से ही कॉलेजों के पास मंडराने लगे थे 8:00 बजे से सबसे पहले सियार का चुनाव हुआ इसके बाद 12:00 बजे से पदाधिकारियों के चुनाव हुए मतगणना 3:00 बजे से चालू हुई जो 4:00 बजे तक चली इसके बाद परिणाम सामने आया छात्र संघ चुनाव में सभी पदों पर 37 में से 35 मत पड़े जिसमें दो गैर हाजिर रहे चुनाव में वोट पड़ने के बाद गणना की गई जिसमें अध्यक्ष पद का ताज एनएसयूआई के पूजा कुमारी सिंह के नाम गया जिनको 23 मत पड़े उपाध्यक्ष का पद ललिता सिंह 23 मत इनको पड़े सचिव के पद पर प्रशांत सिंह 23 मत सह सचिव दीपक कुमार वैश्य 23 मत इनको भी पढ़े सभी पदों पर एनएसयूआई छात्र संगठन की जीत हुई इससे पहले आपको बता दें कि आज चुनाव के दौरान यह कशमकश देर शाम तक लगा की चुनाव कौन जीतेगा छात्र संगठनों के बीच किसी को भी रुझान स्पष्ट नजर नहीं आ रहा था कि अध्यक्ष पद का ताज किसके सर जाएगा एबीवीपी एवं विद्यार्थी परिषद का गठजोड़ हो गया उसके बावजूद वह सत्ता से दूर हो गए जो उनके लिए चिंता का विषय बन गया एनएसयूआई के छात्र संगठन के नेताओं ने इस पर काफी खुशी व्यक्त की है एनएसयूआई चुनाव जीतने के बाद शहर में रैली भी निकाली जो कॉलेज से होकर तुलसी मार्ग अंबेडकर चौराहा से होते हुए वापस कॉलेज चौक तक आई पुलिस प्रशासन सुबह से ही मुस्तैद रही जिसकी अगुवाई खुद कोतवाल मनीष त्रिपाठी ने की बड़ी जिम्मेदारी से इन्होंने इसका निर्वहन किया एनएसयूआई के नेता पंकज पांडे ने अपनी जीत पर खुशी व्यक्त की है वही अध्यक्ष पद पद का ताज पहनने वाली पूजा सिंह ने कहां है की हम कॉलेज में जो कमियां हैं उनको पूरा करेंगे जैसा हमने घोषणापत्र में कहा था ठीक वैसा ही इसको करके भी दिखाएंगे वही शिवसेना के जिला प्रमुख रामदयाल पांडेय ने खुशी जाहिर की है कि बच्चों ने चुनाव जीता इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी जीती या हारी सभी बच्चे अपने हैं हमें इस पर पूरी खुशी है हम पहली बार चुनाव लड़ रहे थे तो हमारे लिए इतनी भी उपलब्धि कम नहीं है अगली बार हम और बड़े स्तर पर आएंगे हालांकि मतगणना से पहले शिवसेना का हो हल्ला था कि पार्टी जरूर चुनाव जीतेगी क्योंकि इसके जो उम्मीदवार थे बहुत ही लोकप्रिय थे और स्वच्छ प्रवृत्ति वाले थे ऐसा बच्चों ने भी कहा इस चुनावी अभियान के दौरान चुनाव प्रभारी आर के झा एवं पुलिस प्रशासन की तरफ से कोतवाल मनीष त्रिपाठी जिन्होंने काफी मेहनत की उसके अलावा संतोष तिवारी नरेंद्र रघुवंशी इत्यादि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *