Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > आम के पेड़ पर चढ़ कर सूखी लकड़ी काटना पड़ा महंगा। गँवा बैठा दहना पैर

आम के पेड़ पर चढ़ कर सूखी लकड़ी काटना पड़ा महंगा। गँवा बैठा दहना पैर

मोहम्मद मोइनुद्दीन
गोण्डा | कल दिनांक 06/04/18 को करीब शाम 6 :00 बजे सुजित पुत्र पतिराम ने खाना बनाने के लिए वन विभाग रेंज तरबगंज के विकास खण्ड बेलसर अन्तर्गत ग्राम सभा थड्क्की पट्टी निवासी कालोनी। तरबगंज रोड गोंडा के निकट ठाकुर दीन पुरवा रोड के किनारे लगे आम के पेड़ पर चढ़ कर सूखी लकड़ी काट रहा था अचानक शाखा के साथ सुजित उम्र लगभग 25 वर्ष पेड़ से गिरने लगा गनीमत रही कि पेड़ के नीचे एल टी नाइन लगी है उसी लाइन में फंस कर जमीन पर गिरा लेकिन जान बच गई केवल दहना पैर कई खंड हो गया और लोगो का जमावड़ा लगा रहा पर घायल तड़पता रहा कोई मददत के लिए आगे नहीं आया | इसी रोड से निकल रहे जय प्रकाश ओझा ने रूककर देखा तो समय रहते ही थाना कोतवाली देहात पर सुचना दिया और Si राजेश कुमार पाण्डेय ने मैं फोर्स के साथ पहुंच कर घायल को 108 पर फोन करके जिला चिकित्सालय पहुंचाया लोग कहते थे कि पुलिस वफादार नहीं होती पर मैंने देखा कि पुलिस वफादार क्या एक मित्र भी होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *